Advertisment

Shahjahanpur News: जलालाबाद के गांव में साइकिल से निरीक्षण करने पहुंचे SDM दुर्गेश यादव

जलालाबाद क्षेत्र के गांव गुरुगवां में उपजिलाधिकारी दुर्गेश यादव साइकिल से निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ लेखपाल व राजस्व निरीक्षक भी साइकिल से ही गांव पहुंचे। वहां विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया

author-image
Harsh Yadav
साइकिल से निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम

साइकिल से निरीक्षण करने जाते एसडीएम Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जलालाबाद क्षेत्र के गांव गुरुगवां में  उपजिलाधिकारी दुर्गेश यादव साइकिल से निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ लेखपाल व राजस्व निरीक्षक भी साइकिल से ही गांव पहुंचे। वहां विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी, पंचायत घर, सामुदायिक शौचालय और राशन की दुकान का निरीक्षण किया। सामुदायिक शौचालय की स्थिति देख उन्होंने नाराजगी जताई। शौचालय के चारों तरफ घास और झाड़ियां उगी हुई थीं।

 ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो साल से शौचालय की यही स्थिति बनी हुई है। गांव की सफाई व्यवस्था भी खराब मिली। सार्वजनिक स्थानों पर लगे स्टैंड पोस्ट में टोंटियां नहीं थीं, जिससे पानी सड़कों पर बह रहा था।गांव की एक गली के हो रहे निर्माण का भी एसडीएम ने जायजा लिया। इस दौरान चक मार्ग पर कब्जे की शिकायत मिलने पर राजस्व टीम को उसकी पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने गांव की अन्य व्यवस्थाएं एक सप्ताह में सुधारने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम दुर्गेश यादव ने कहा, ग्रामीणों की शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएगा। निरीक्षण में नायब तहसीलदार रोहित कटियार, लेखपाल कमलेश राजपूत, रजनीश कुमार, प्रेमराज, पवनेश, पवन आदि राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या

शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले

शाहजहांपुर न्यूज: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खंती में गिरने से बाइक सवार की मौत

Advertisment

शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र

Advertisment
Advertisment