/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/verification-of-records-2025-06-23-15-39-11.jpg)
45 एमओ का चयन, आज होगा अभिलेखाें का सत्यापन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 45 आयुष चिकित्सा अधिकारियों (मेडिकल ऑफिसर्स) का चयन किया गया है। यह चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया गया, जो कि जिला स्वास्थ्य समिति की देखरेख में संपन्न हुआ। अब चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन रविवार, 23 जून को किया जाएगा, जिसके बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत संविदा आधार पर रिक्त 48 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया की निगरानी स्वयं जिलाधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल गठित किया गया, जिसने सभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेकर मूल्यांकन किया।
सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा ने जानकारी दी कि साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 45 योग्य अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है। चयनित चिकित्सा अधिकारियों को 23 जून को सीएमओ कार्यालय बुलाया गया है, जहां उनके शैक्षणिक व अन्य जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे, ताकि चयनित अधिकारी जल्द से जल्द अपने कार्यस्थलों पर योगदान दे सकें।इस चयन से जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है। लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों के भरने से मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।जिला प्रशासन का यह प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में इस निर्णय को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार
50 करोड़ की लागत से बदलेगी शाहजहांपुर की तस्वीर
कोतवाली शाहजहांपुर पर पूरे दिन चला धरना, मुकदमा दर्ज होने पर थमा मामला