Advertisment

सनसनी : मेडिकल कालेज के MCH अस्पताल की पाँचवी मंजिल पर लटका मिला युवक का शव

मेडिकल कालेज मे गुरुवार की रात हादसा हो गया। MCH अस्पताल की पाँचवीं मंजिल की सीढ़ियों पर पाइप से अज्ञात युवक का शव लटका मिल। इससे सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

author-image
Narendra Yadav
MCH भवन

मेडिकल कालेज का MCH भवन जहां बुधवार की रात युवक का शव लटका मिल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज में गुरुवार रात सनसनी फैल गई। MEDICAL COLLAGE के MCH अस्पताल की पाँचवी मंजिल की सीढ़ियों पर युवक का शव लटका मिला। मेडिकल कालेज कर्मचारियों ने अधीक्षक नैपाल सिंह को सूचना दी। उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। चौक कोतवाली पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ybn

यह भी पढ़ें -आख़िर Shahjahanpur की मस्जिदें ढकीं क्यों गई हैं। | YOUNG Bharat News

रात साढ़े दस बजे देखा गया शव 

अज्ञात युवक किस समय लटका, यह तो पता नहीं चल सका, लेकिन अस्पताल कार्मिकों ने रात लगभग साढ़े दस बजे शव को देखा। पुलिस ने लगभग 11.30 बजे शव को उतार लिया। 

यह भी पढ़ें - दुखद हादसा : Bull Attack in Delhi,एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

Advertisment

ybn news

युवक की पहचान में जुटी पुलिस 

मेडिकल कालेज मे शव मिलने से पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई है। होली से पूर्व शव मिलने की घटना से अब पुलिस को युवक की पहचान करना कड़ीं चुनौती है। लाट साहब के जुलूस की तैयारियों मे जुटी पुलिस के लिए अव युवक की पहचान बडी प्राथमिकता हो गई है। चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने घटना की पुष्टि की। बताया MCH अस्पताल में अज्ञात युवक का शव मिला है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। 

कपड़ों मे लगा था चूना

शव को उतारने पर युवक के कपड़ों पर चुना लगा पाया गया। इससे पुलिस घरेलू झगड़े व मारपीट के तथ्यों पर भी जांच कर रही है। हालांकि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी। सीओ प्रयांक जैन ने बताया पुलिस जांच मे जुटी है, दोपहर तक शिनाख्त का प्रयास है। 

यह भी पढे 

हादसा : खेल खेल में गई मासूम की जान पानी में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत , परिवार में मातम

Advertisment

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर : रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

Advertisment
Advertisment