/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/ZfjprKBrz6jVwC4cUtAz.jpeg)
डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के मौजमपुर गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। जहां महज दो साल के मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गई।यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। अचानक पास के एक खुले पानी के गड्ढे में गिर गया। परिजनों ने जब उसे देखा, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मृतक बालक के पिता पंकज के अनुसार, उनका डॉ वर्ष का बेटा दोपहर के समय अपने घर के अंदर खेल रहा था। खेल-खेल में वह कुछ दूरी पर स्थित एक खुले पानी के गड्ढे के पास पहुंच गया। संतुलन बिगड़ने पर वह उसमें गिर गया। घटना के समय घर के सदस्य अन्य कामों में व्यस्त थे। जिससे किसी को समय रहते इस बात का पता नहीं चला।कुछ देर बाद जब परिवार के लोग उसे ढूंढने निकले, तो मासूम गड्ढे में पड़ा मिला। आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें Shraddha Kapoor ने शादी में खूब खाई 'पानी पूरी', बोलीं- मैं गिनती भूली
अस्पताल में मौत की पुष्टि
स्वजन तुरंत बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे की मां दहाड़ें मारकर रोने लगी, वहीं पिता और अन्य परिजनों की भी हालत खराब हो गई।
यह भी पढ़ें Mahakumbh: संगम क्षेत्र के पानी की गुणवत्ता पर विवाद, NGT ने मांगी नई रिपोर्ट, 28 को होगी सुनवाई
गांव में शोक, उठी सुरक्षा उपायों की मांग
इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के लोग और रिश्तेदार पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि इलाके में खुले पड़े पानी के गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।