थाना जलालाबाद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के जलालाबाद क्षेत्र के गांव कुरेबंडा में एक युवक को बेवजह गाली देने का विरोध करने पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल युवक का सिर फट गया है और उसने जलालाबाद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को हुई इस घटना के संबंध में गांव कुरेबंडा निवासी नंदकिशोर ने जानकारी दी। नंदकिशोर ने बताया कि बीते दिन की शाम वह अपने खेत पर जा रहा था। रास्ते में गांव का ही एक व्यक्ति, जिसकी पहचान नन्हे पुत्र राम आसरे के रूप में हुई है, ने उसे बेवजह गालियां देना शुरू कर दिया।नंदकिशोर के मुताबिक, जब उसने इन गालियों का विरोध किया, तो नन्हे ने तैश में आकर एक ईंट उठाई और उसके सिर में मार दी। ईंट के हमले से नंदकिशोर का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद, नंदकिशोर ने तुरंत थाना जलालाबाद पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नंदकिशोर की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नन्हे ने नंदकिशोर को गालियां क्यों दीं और उस पर हमला क्यों किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की उम्मीद है। ग्रामीण सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
यह भी पढ़ें:
जानिए, शाहजहांपुर में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन क्यों हुआ सतर्क, 15 टीमें कर रहीं जांच
Bareilly News: शाहजहांपुर एफएसडीए टीम का बरेली की दूध फैक्ट्री में छापा, नमूने लिए
Weather: शाहजहांपुर और आसपास 24 मई को आ सकती है आंधी, बारिश होने के भी आसार
Shahjahanpur News : कलान पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल