शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के ग्राम बीरमपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट पर बीती रात एक हादसा हुआ, जिसमें पीलीभीत के युवक की चंडीगढ़ वाराणसी स्पेशल एक्सप्रेस से टकराकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेज दिया है।घटना के अनुसार, रात करीब 11 बजे रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद था। इस दौरान पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरा निवासी 40 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा अपनी कार से रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे। फाटक बंद होने के कारण ओमप्रकाश ने गेटमैन अवधेश कुमार से फाटक खोलने की मांग की, ताकि वह अपनी कार को रेलवे क्रॉसिंग से निकाल सकें।
गेटमैन अवधेश कुमार ने ओमप्रकाश को बताया कि वह डाउन लाइन पर आ रही चंडीगढ़ वाराणसी स्पेशल एक्सप्रेस को पार होने के बाद ही फाटक खोल सकते हैं। लेकिन ओमप्रकाश ने अपनी जिद पर अड़े रहते हुए गेटमैन से फाटक खोलने की जिद की। इस दौरान जैसे ही चंडीगढ़ वाराणसी स्पेशल एक्सप्रेस डाउन लाइन पर आई, ओमप्रकाश शर्मा उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल अवस्था में ओमप्रकाश शर्मा को मीरानपुर कटरा स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो. हनीफ ने भी घटना की पुष्टि की और बताया कि बीती रात करीब 11:20 बजे यह हादसा हुआ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा प्रबंधनों की समीक्षा करने का आश्वासन दिया है।यह घटना न केवल पीलीभीत के युवक की असमय मौत का कारण बनी, बल्कि रेलवे क्रॉसिंग सुरक्षा के मुद्दे पर भी सवाल खड़े कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : जेएनवी शाहजहांपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन: 12वीं में 69 पास, 10वीं में सभी 76 छात्र उत्तीर्ण
Shahjahanpur News: तिलहर में पुल के बन जाने से 50 से अधिक गांवों को मिलेगा फायदा, निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा होने की संभावना
Shahjahanpur News: कनेक्शन चेकिंग के बहाने मनमानी धन उगाही करने की शिकायत की केंद्रीय राज्यमंत्री से
Shahjahanpur News: राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में शुरू होगी ईको जांच सेवा: हृदय रोगियों के लिए बड़ी सौगात