Advertisment

Shahjahanpur News: कनेक्शन चेकिंग के बहाने मनमानी धन उगाही करने की शिकायत की केंद्रीय राज्यमंत्री से

जलालाबाद भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता सहित अन्य कई लोग केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से मिले। उन्हें अलग-अलग ज्ञापन देकर विद्युत निगम के अभियंताओं पर कनेक्शन चेकिंग के बहाने मनमानी धन उगाही करने की शिकायत की।

author-image
Harsh Yadav
जलालाबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से भेंट करते भाजपा कार्यकर्ता।

जलालाबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से भेंट करते भाजपा कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जलालाबाद /शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

जनपद के  जलालाबाद  भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता सहित अन्य कई स्थानीय लोग केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से मिले और उन्हें विद्युत निगम के अभियंताओं के खिलाफ कनेक्शन चेकिंग के बहाने धन उगाही करने की शिकायत दी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस पर अधिकारियों से मोबाइल पर बात की और जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

शिकायतकर्ताओं में परशुराम जन्मभूमि प्रबंध समिति के प्रबंधक रामू अग्निहोत्री, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद चंद्र शर्मा, भाजपा नेता गोपाल द्विवेदी सहित अन्य लोग शामिल थे। इन सभी ने अलग-अलग ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि बिजली अभियंता और कर्मचारी अक्सर सुबह सवेरे, जब दिन की पहली रोशनी भी नहीं होती, तो कनेक्शन चेकिंग के नाम पर टीम बनाकर घर-घर घूमते हैं। इनकी टीम के सदस्य बिना किसी सूचना के मकानों की छतों तक चढ़ जाते हैं और इस दौरान न तो स्थानीय पुलिस होती है, न ही महिला अधिकारी।

लोगों का कहना है कि चेकिंग के लिए बिजली के मीटर आमतौर पर घरों के बाहर लगे होते हैं, ऐसे में छतों पर चढ़ने का कोई औचित्य नहीं है। चेकिंग के बाद टीम उपभोक्ताओं से कहती है कि वे उपकेंद्र पर आकर मिलें। वहां जब उपभोक्ता पहुंचते हैं, तो उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर उनसे अवैध तरीके से धन वसूला जाता है।ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया गया कि इन अभियंताओं और कर्मचारियों की यह हरकतें आम हो चुकी हैं, जिससे लोगों में गहरी नाराजगी है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा... अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत; एक घायल

Advertisment

Breaking News: शाहजहांपुर के तिलहर में घर के अंदर सूटकेस से मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी

Crime Meeting: एसपी शाहजहांपुर ने ली अधीनस्थ अफसरों की क्लास, जानिए क्राइम कंट्रोल के क्या दिए टिप्स

Breaking News: शाहजहांपुर के तिलहर में घर के अंदर सूटकेस से मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी

Advertisment
Advertisment