/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/2snnwT3BAlgjVUuPDtMC.jpeg)
कैरिकेचर
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्कः कोतवाली में पुलिसकर्मियों की सेवा करने वाले सुरेंद्र राठौर की सदर थाने के पास हत्या कर दी गई। शराब पीने के विवाद में हमलावरों ने उन्हें आधा किमी तक दौड़ाकर पीटा। इसके बाद ईंट से सिर कूच कर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना तिलहर कोतवाली के पास की है। 24 घंटे चहल-पहल वाले क्षेत्र में घटना के बावजूद पुलिस को भनक न लगना सक्रियता पर सवाल खड़े कर रहा। गुरुवार को पुलिस ने एक युवक से पूछताछ शुरू की। तिलहर निवासी सुरेंद्र राठौर ने 15 वर्ष पहले बंगाल की युवती से शादी की थी। पांच वर्ष बाद प्रसव के दौरान उनकी पत्नी व नवजात की मृत्यु हो गई थी। इसके कुछ समय बाद सुरेंद्र घर छोड़कर नगर निगम के रैन बसेरे में रहने लगे जोकि सदर थाने से 300 मीटर दूर है। रैन बसेरे में आरोपितों ने सड़क पर आधा किमी दौड़ाकर पीटा
इसके बाद हमलावरों ने सुरेंद्र को पीटकर नाली में धक्का दे दिया। वह उठाकर भागा तो हमलावरों ने पीछा कर डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद ईंट से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर फरार हो गए। कुछ राहगीरों ने सुरेंद्र को लहूलुहान देखकर पुलिस को सूचना की। पुलिस ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान सुरेंद्र की मृत्यु हो गई।
बहन ने बताया कैसे चल रहा था गुजारा
गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं बहन सरला ने बताया कि सुरेंद्र ने पैतृक मकान एवं एक एकड़ कृषि भूमि बेच दी थी। वह आठ वर्ष पहले रैन बसेरा में आ गए थे। पुलिसकर्मी घरेलू कार्य कराने के बदले रुपये देते थे, उसी से सुरेंद्र का गुजारा चल रहा था। पुलिसकर्मियों की सेवा में लगे रहने के कारण गांव जाना बंद कर दिया था।
एसपी सिटी ने की मारपीट की पुष्टि
एसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने मारपीट की पुष्टि की। बताया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज से घटना के सुराग लगे हैं। संदेह के आधार पर सुरेंद्र के परिचित प्रेमपाल से पूछताछ की जा रही है। बताया आंरभिक जांच में मारपीट की बात सामने आई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढे
Shahjahanpur : प्लास्टिक की शवयात्रा निकालकर अधिकारियों का पर्यावरण संरक्षण संदेश
Moradabad: ठाकुरद्वारा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई: 4 डंपर और 2 ट्रैक्टर ट्रालियां सील
Shahjahanpur news ः प्राण ऊर्जा के लिए पेड लगाएं और बचाएं भी, बोले वित्तमंत्री सुरेश खन्ना