Advertisment

Shahjahanpur news ः प्राण ऊर्जा के लिए पेड लगाएं और बचाएं भी, बोले वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को महानगर के वार्ड 60 फलदार, छायादार व औषधीय पौधे रोपे। इस दौरान उन्होंने पौधों का महत्व बताते हुए उनके संरक्षण पर जोर दिया। इस दौरान मंत्री ने निर्माणाधीन सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। मंडी में किसानों को उपहार बांटे।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर में महानगर के वार्ड 60 में पौधारोपण करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

शाहजहांपुर में महानगर के वार्ड 60 में पौधारोपण करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को पौधारोपण के साथ निर्माणाधीन सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्वस्थ जीवन व प्राण ऊर्जा के लिए पौधोरापण को प्रेरित करने के साथ पौधों के संरक्षण का आह़वान किया। इस दौरान रेाजा मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने किसानों को विविध योजनाओं के तहत चेक व उपहार बांटे। 

अधिकारियों ने भी रोपे फलदार, छायादार व औषधीय पौधे 


महानगर क्षेत्र के वार्ड-60 मोहल्ला गढी गाड़ीपुरा में पुतुलाल चौराहा से रोजा रोड पर सड़क के किनारे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आम, जामुन, इमली के पौधे रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नगर विकास विभाग, के अपर निदेशक असलम अंसारी, नगर आयुक्त डॉ बिपिन कुमार मिश्र, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त तरुण प्रताप सिंह,  नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल/उद्यान प्रभारी विजय विजय नारायण मौर्य,  अधिशासी अभियंता जल सुशील कुमार, वार्ड नंबर 60 के पार्षद लाल सिंह यादव व अरुण सिंह तथा मुख्य सफाई एवं खादय निरीक्षक हरवंश दीक्षित सफाई एवं खादय निरीक्षक सतेंद्र कटियार ने भी आम, जामुन, इमली, अशोक, अमलताश, कचनार आदि पौधों को ट्री गार्ड के रोपित किए। वित्तमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपाण का महत्व भी बताया।

मंडी में किसानो को बांटे उपहार

 रोजा मंडी में किसानो को उपहार वितरण के बाद वित्तमंत्री ने हाईवे किनारे बन रहे सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। मंत्री ने गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण किए जाने पर जोर दिया। यहां पूर्व मंन लगाए गए पौधों के संरक्षण के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर आयुक्त के साथ ही एसडीएम सदर संजय पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, बीडीओ अभिषेक अग्रवाल आदि समेत लोक निर्माण विभाग के अभियंता मौजूद रहे।

यह भी पढें

WEATHER : बदला मौसम का मिजाज, शाहजहांपुर व तराई के जिलों में तेज हवा संग वर्षा के आसार

Advertisment

वित्तमंत्री के आदेश को दरकिनार कर ई-स्मार्ट कंपनी को बचाने में जुटे अधिकारी, स्ट्रीट लाइटों पर कार्रवाई को लेकर महापौर-आयुक्त में खींचतान

CM Dashboard Ranking: विकास व राजस्व रैकिंग में शाहजहांपुर शीर्ष पर, महराजगंज को दूसरा व सोनभद्र को तीसरा स्थान

Advertisment
Advertisment