/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/awareness-campaign-2025-09-25-12-52-49.jpeg)
पर्यावरण संरक्षण को प्लास्टिक की शवयात्रा निकालते नगर आयुक्त व युवा अधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहंपुर, वाईबीएन संवाददाताः स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को नगर निगम की ओर से राजघाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास घाट की सफाई के बाद प्लास्टिक की शवयात्रा निकाली गई, जिसे कंधा दिया नगर आयुक्त व युवा अधिकारी ने। बडी संख्या में महानगर के लोग भी शामिल रहे। पौधारोपण के साथ कायर्क्रम का समापन हुआ।
प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण व जनमानस के लिए घातक
सुबह नगर आयुक्त डा वीके मिश्रा के निर्देशन में विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हुआ।इस दौरान प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की गई। जिसे नाम दिया गया, 'प्लास्टिक की शव यात्रा' । इस पहल से संदेश दिया गया कि प्लास्टिक का उपयोग हमारे पर्यावरण और समाज दोनों के लिए घातक है और अब इसे अलविदा कहने का समय आ गया है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, समाजसेवी इंदु अजनबी, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया समेत बडी संख्या में लोगोें ने कंधा दिया। जन-जागरूकता के इस अभियान ने लोगों को न केवल स्वच्छता का संकल्प दिलाया, बल्कि प्लास्टिक मुक्त शहर की दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने पौधारोपण भी किया।
यह भी पढें
Nagar Nigam : अब होगी छोटे दुकानदारों की परीक्षा,नगर निगम सख्त, अभियान शुरू
ओसीएफ रामलीला : जनकपुर दर्शन व सीता स्वयंवर का प्रभावी मंचन, दर्शक मंत्रमुग्ध
गर्रा नदी के पुल से दो युवतियों ने लगाई छलांग, तेज बहाव में लापता, दूसरे दिन भी तलाश जारी