Advertisment

Shahjahanpur News : अवैध मिट्टी खनन पर एडीएम की बड़ी कार्रवाई, दो डंपर सीज, माफिया गिरफ्तार

शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ एडीएम अरविंद सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डंपरों को सीज कर लाखों का जुर्माना वसूला। खनन माफिया अताउल्लाह को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

author-image
Harsh Yadav
 एडीएम की बड़ी कार्रवाई, दो डंपर सीज,

एडीएम की बड़ी कार्रवाई, दो डंपर सीज, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद मे  अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। बीती रात एडीएम प्रशासन अरविंद सिंह ने रोजा क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध मिट्टी खनन में लिप्त दो डंपरों को सीज कर दिया। इसके साथ ही खनन माफिया अताउल्लाह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार, एडीएम को सूचना मिली थी कि रोजा थाना क्षेत्र में रात के समय भारी मात्रा में अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एडीएम ने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। मौके पर दो डंपर मिट्टी से लदे मिले जिन्हें तुरंत सीज कर लिया गया। एडीएम ने बताया कि दोनों वाहनों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

 साथ ही खनन कार्य करा रहे अताउल्लाह को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने एसडीएम सदर व थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाए। कार्यवाही के दौरान एडीएम ने नायब तहसीलदार निशि सिंह, लेखपाल और खनन अधिकारी को भी मौके पर बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर नाप-जोख की और अवैध खनन की पुष्टि की। एडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाए और किसी को भी बख्शा न जाए। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसे तत्वों पर सख्ती के साथ कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की इस सख्ती से जिले के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें:-

Agriculture: "राइस किंग" शाहजहांपुर की बादशाहत बरकरार, बेहतर चावल उत्पादन से प्रदेश में फिर बना सिरमौर

shahjahanpur Newse : दहेज में सोने की ईंट और दो लाख की मांग: शाहजहांपुर में पति ने मारपीट कर पत्नी को निकाला घर से, एफआईआर दर्ज

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जेल में विधिक साक्षरता शिविर, बंदियों को बताए गए कानूनी अधिकार

Meeting: शाहजहांपुर में अब महंगा होगा नक्शा पास कराना, विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्धारित की गईं दरें

Advertisment
Advertisment