Advertisment

शाहजहांपुर : स्वदेशी मेले में डांडिया की धूम, आधी आबादी पर बरसे उपहार

स्वदेशी मेले में बुधवार की रात डांडिया की धूम रही। आधी आबादी ने संगीत, नृत्य और उल्लास के संगम से दर्शकों को आनंद के गोते लगाने को विवश कर दिया। सीडीओ, भाजपा महानगर अध्यक्ष तथा बीएसए ने भी डांडिया नृत्य कर महिलाओं व छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

author-image
Narendra Yadav
स्वदेशी मेला में डांडिया प्रस्तुत करती महिलाएं

स्वदेशी मेला में डांडिया नृत्य करती महिलाएं Photograph: (बाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः क्रांतिधरा के खिरनी बाग रामलीला मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में बुधवार रात डांडिया की धूम रही। आधी आबादी ने संगीत की स्वर लहरियों पर गीत, नृत्य और उल्लास के संगम से दर्शकों को आनंद के गोते लगाने को विवश कर दिया। सीडीओ डा अपराजिता सिंह,  भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता तथा बीएसए दिव्या गुप्ता ने भी भावमग्न हो, डांडिया नृत्य कर महिलाओं व छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया। 

CDO, BSA, bjp महानगर अध्यक्ष ने भी किया डांडिया

शाहजहांपुर में आयोजित स्वदेशी मेला में डांडिया नृत्य करती सीडीओ BSA तथा शिक्षिकाएं
शाहजहांपुर में आयोजित स्वदेशी मेला में डांडिया नृत्य करती वीडियो डॉक्टर अपराजिता सिंह बीएसए दिव्या गुप्ता तथा शिक्षिकाएं Photograph: (आईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर के खिरनी बाग रामलीला मैदान मैं उद्योग विभाग की ओर से आयोजित स्वदेशी मेला में बुधवार को डांडिया नृत्य सफलता के उच्च सोपान पर पहुंच गया। मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अपराजिता सिंह बीएसए दिव्या गुप्ता की कड़ी मेहनत से 204  महिलाएं डांडिया में पहुंची। उनके साथ परिवार के लोग भी रहे। इस दौरान सभी ने नंबर के साथ डांडिया लेकर नाथ किया। मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी भाव मंगल होना करके शिक्षिकाओं व छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। 

डीएम,सीडीओ व भजपा महानगर अध्यक्ष ने किया सम्मानित

स्वदेशी मेला की विजेता शिक्षक रंजना यादव को सम्मानित करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ डा अपराजिता सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता
स्वदेशी मेला की विजेता शिक्षक रंजना यादव को सम्मानित करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ डा अपराजिता सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

शाहजहांपुर में आयोजित स्वदेशी मेला में डांडिया नृत्य की विजेता को वॉशिंग मशीन मशीनका सम्मानित करते डीएम तथा डो
शाहजहांपुर में आयोजित स्वदेशी मेला में डांडिया नृत्य की विजेता महिला को वॉशिंग मशीन बैठकर सम्मानित करते डीएम तथा डो Photograph: (Ybn)

 स्वदेशी मेला में रोजना शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को डांडिया नाइट के आकर्षण कार्यक्रम की  विशेष आयोजन किया गया, जिसमें संगीत, नृत्य और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी , महानगर अध्यक्ष भाजपा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद की अनेक महिलाओं व बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पांच विजेता महिलाओं को लकी ड्रा के माध्यम से सम्मानित किया। प्रथम विजेता को वाशिंग मशीन द्वितीय विजेता को फ्रिज तृतीया को एलईडी चतुर्थ को इंडक्शन चूल्हा तथा पांचवें नंबर पर नहीं विजेता को ब्लूटूथ डिवाइस उपहार स्वरूप प्रदान की गई।

उद्यमियों वी स्थानिक कारीगरों के हुनर के सम्मान व उन्नयन के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम

Advertisment

शाहजहांपुर में आयोजित स्वदेशी मेला में डांडिया ना प्रस्तुत करती महिलाएं
शाहजहांपुर में आयोजित स्वदेशी मेला में डांडिया नृत्य प्रस्तुत करती महिलाएं Photograph: (Ybn)

 स्वदेशी मेला स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों के हुनर को मंच देने का प्रयास है। DM ने नागरिकों से अपील है कि वे मेले में आकर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें और कारीगरों को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कालेज क्रीड़ा मैदान, खिरनीबाग में 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक स्वदेशी मेले का आयोजन होगा। डीएम ने वोकल फॉर लोकल और ‘स्वदेश उत्पादों सङ्ग दिवाली मनाने का आह्वान किया।  स्थानीय मेले से उत्पादों को अपने घरों में लाएं

यह लोग मुख्य रूप से रहे उपस्थित

डांडिया नृत्य में स्वास्थ्य शिक्षा महिला कल्याण समेत विविध विभागों की महिलाएं शामिल नहीं। इस दौरान शिक्षिका दपिंदर कौर, निकहत परवीन,पल्लवी गुप्ता, मधुरिमा, अर्चना, सोमेद्री आदि ने  डांडिया में भागीदारी की।  इस अवसर पर शिक्षक  विनीत गंगवार, राजबहादुर, ब्रजेश यादव, मंगरे लाल, विश्राम सिंह, गौरव पांडेय, पृथ्वीराज- सीमा, राजकुमार तिवारी, हरिशंकर, वीरपाल आदि मौजूद रहे। संचालन कई हिंदू अजनबी ने किया। उद्योग उपयुक्त अनुराग यादव ने आभार जताया।
यह भी पढ़े
Advertisment
Advertisment
Advertisment