/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/8S5lXNDSSNCEyq8Vqk0h.jpg)
मशीन खराब होने पर तिलहर सीएचसी में लटका ताला Photograph: (ybn)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद की सबसे बड़ी रेफरल यूनिट सीएचसी तिलहर की एक्स-रे मशीन खराब हो जाने से स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों की भीड़ लग रही है। सोमवार को कर्मचारी विभाग में ताला डालकर चले गए । इससे दूर दराज के क्षेत्र से एक्स-रे कराने पहुंचे रोगियों व तीमार दारों मैं में मायूसी देखी गई।
यह भी पढ़ें
UP News : बजट सत्र से पहले CM योगी बोले-जनहित मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा से होगा प्रदेश का विकास
तकनीकी खराबी से ठप हो गई एक्स-रे सेवा
उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलहर में आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस सुविधा के अभाव के कारण गढ़िया रंगीन जैतीपुर खुदागंज निगोही मदनापुर आदि क्षेत्र से रोगी बड़ी संख्या में एक्स-रे के लिए पहुंचते हैं। चिकित्सालय में नगर क्षेत्र के भी रोगी कम खर्चे में एक्स-रे होने के कारण तिलहर में रोगियों का दबाव अधिक रहता है। तकनीकी खराबी के कारण मशीन ठप होने पर रोगियों की भीड़ लग गई ।इसी दौरान कर्मचारी ताला लगाकर चले गए।
यह भी पढ़ें
Ghaziabad- अगर रहना है स्वस्थ तो खाएं भीगे हुए अखरोट।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/trGcnezQucEZOBdGj69q.jpg)
मशीन ठीक करने के हो रहे प्रयास
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओमेंद्र राठौर ने बताया तकनीकी खराबी के कारण मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है इसकी सूचना मुख्यालय पर संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही मशीन ठीक करने के लिए टेक्नीशियन को भेजा जा रहा है। संभव है शाम तक मशीन ठीक हो जाए। यदि शाम तक ना हो सकी तो कल तक हर हाल में ठीक कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
Ballia News : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाले 15 स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/U2fAJadM5C4Fdf9nckBS.jpg)
10:00 से लाइन में लगे कोई बताने वाला नहीं
बाबूजी सवेरे 10:00 बजे से इंतजार कर रहे हैं कोई बताने वाला नहीं है कि कितने बजे से एक्स-रे किया जाएगा। गरीब आदमी हैं सरकार जब इतनी सुविधा दे रही है तो फिर प्राइवेट में जाकर पैसा कौन खर्च करें सीने का एक्स-रे कराना है। मगर मैडम ताला डाल कर चली गई कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है।
-लालाराम निवासी ग्राम इटौआ
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/XRSjSLmuT0VVw8nJpyO9.jpg)
मां का एक्स-रे कराने गढ़िया रंगीन से आए हैं
अपनी मां का एक्स-रे कराने गांव से लेकर आए हैं हड्डी का एक्स-रे कराने के लिए 2 घंटे से इंतजार कर रहे हैं मगर एक्स-रे विभाग में ताला पड़ा है कोई बात नहीं रहा है। कि एक्स-रे क्यों नहीं हो पा रहा है।
-सतीश कुमार रामपुर कलां गढ़िया रंगीन
यह भी पढ़ें
UP Budget 2025: योगी सरकार का दमदार बजट, जानिए चिकित्सा, स्वास्थ्य और स्वास्थ्य शिक्षा को क्या मिला
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/5p3ug9wogqyhFQBYN1SH.jpg)
पेट का कराना है एक्स-रे
डॉक्टर साहब ने पेट का एक्स-रे खिंचाने को लिखा है। पूरी बीमारी का पता तभी लग पाएगा दो बार चक्कर काट चुके हैं मगर एक-रे वाली मैडम का कोई अता पता नहीं है योगी मोदी तो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मगर यहां कोई सुनवाई नहीं होती।