Advertisment

हेल्थ: तिलहर सीएचसी की एक्स-रे मशीन खराब, भटक रहे रोगी

हेल्थ: जनपद की सबसे बड़ी सीएचसी तिलहर में एक्स-रे मशीन में खराबी आने से एक्स-रे विभाग में ताला लटक गया है । दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले रोगी इधर-उधर भटकते दिखाई दिए। सही जानकारी न मिलने से एक्स-रे के लिए आने वाले लोगों में मायूसी देखी गई

author-image
Anurag Mishra
Health

मशीन खराब होने पर तिलहर सीएचसी में लटका ताला Photograph: (ybn)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

 जनपद की सबसे बड़ी रेफरल यूनिट सीएचसी तिलहर की एक्स-रे मशीन खराब हो जाने से स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों की भीड़ लग रही है। सोमवार को कर्मचारी विभाग में ताला डालकर चले गए । इससे  दूर दराज के क्षेत्र से एक्स-रे कराने पहुंचे रोगियों व तीमार दारों मैं में मायूसी देखी गई।

यह भी पढ़ें

UP News : बजट सत्र से पहले CM योगी बोले-जनहित मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा से होगा प्रदेश का विकास

तकनीकी खराबी से ठप हो गई एक्स-रे सेवा

उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलहर में आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस सुविधा के अभाव के कारण गढ़िया रंगीन जैतीपुर खुदागंज निगोही मदनापुर आदि क्षेत्र से रोगी बड़ी संख्या में एक्स-रे के लिए पहुंचते हैं। चिकित्सालय में नगर क्षेत्र के भी रोगी कम खर्चे में एक्स-रे होने के कारण तिलहर में रोगियों का दबाव अधिक रहता है। तकनीकी खराबी के कारण मशीन ठप होने पर रोगियों की भीड़ लग गई ।इसी दौरान कर्मचारी ताला लगाकर चले गए। 

यह भी पढ़ें

Ghaziabad- अगर रहना है स्वस्थ तो खाएं भीगे हुए अखरोट।

हेल्थ
सीएचसी तिलहर Photograph: (ybn network)

मशीन ठीक करने के हो रहे प्रयास 

Advertisment

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओमेंद्र राठौर ने बताया तकनीकी खराबी के कारण मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है इसकी सूचना मुख्यालय पर संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही मशीन ठीक करने के लिए टेक्नीशियन को भेजा जा रहा है।  संभव है शाम तक मशीन ठीक हो जाए। यदि शाम तक ना हो सकी तो कल तक हर हाल में ठीक कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

Ballia News : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाले 15 स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

हेल्थ
मशीन खराब होने पर चिकित्सालय में इंतजार करते रोगी लालाराम Photograph: (ybn network )

10:00 से लाइन में लगे कोई बताने वाला नहीं

Advertisment

बाबूजी सवेरे 10:00 बजे से इंतजार कर रहे हैं कोई बताने वाला नहीं है कि कितने बजे से एक्स-रे किया जाएगा। गरीब आदमी हैं सरकार जब इतनी सुविधा दे रही है तो फिर प्राइवेट में जाकर पैसा कौन खर्च करें सीने का एक्स-रे कराना है। मगर मैडम ताला डाल कर चली गई कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। 

-लालाराम निवासी ग्राम इटौआ 

हेल्थ
सतीश कुमार ग्राम रामपुर कलां गढ़िया रंगीन Photograph: (ybn)

मां का एक्स-रे  कराने गढ़िया रंगीन से आए हैं 

अपनी मां का एक्स-रे कराने गांव से लेकर आए हैं हड्डी का एक्स-रे कराने के लिए 2 घंटे से इंतजार कर रहे हैं मगर एक्स-रे विभाग में ताला पड़ा है कोई बात नहीं रहा है। कि एक्स-रे क्यों नहीं हो पा रहा है। 

-सतीश कुमार रामपुर कलां गढ़िया रंगीन

यह भी पढ़ें

Advertisment

UP Budget 2025: योगी सरकार का दमदार बजट, जानिए चिकित्सा, स्वास्थ्य और स्वास्थ्य शिक्षा को क्या मिला

हेल्थ
रामचंद्र निवासी भक्सी Photograph: (ybn network )

पेट का कराना है एक्स-रे

डॉक्टर साहब ने पेट का एक्स-रे खिंचाने को लिखा है। पूरी बीमारी का पता तभी लग पाएगा दो बार चक्कर काट चुके हैं मगर एक-रे वाली मैडम का कोई अता पता नहीं है योगी मोदी तो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मगर यहां कोई सुनवाई नहीं होती। 

-रामचंद्र निवासी भक्सी 

Advertisment
Advertisment