Advertisment

Shahjahanpur News: आरटीआई से जानकारी मांगी तो ग्राम प्रधान ने बीच सड़क रोककर आवेदक पर तान दी रायफल

शाहजहांपुर जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी मांगना महंगा पड़ गया। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने नाराज होकर बीच सड़क पर रायफल तान दी और जान से मारने की धमकी दी।

author-image
Harsh Yadav
तानी रायफल

तानी रायफल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति द्वारा सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी मांगना महंगा पड़ गया। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने आरटीआई डालने से नाराज होकर बीच सड़क पर रायफल तान दी और जान से मारने की धमकी दी।घटना मदनापुर क्षेत्र की है, जहां के निवासी राजीव सिंह ने आरटीआई के माध्यम से एक गांव में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी मांगी थी। इससे नाराज ग्राम प्रधान ने कथित रूप से उसे दुश्मन मान लिया।
राजीव सिंह के अनुसार, 21 मई की शाम लगभग 5 बजे वह अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए एक मैरिज लॉन जा रहा था। तभी बुधुआना तिराहे पर सामने से ग्राम प्रधान अपनी बोलेरो गाड़ी से आया और उसे टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बाद प्रधान ने गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज शुरू कर दी। राजीव सिंह जब आगे बढ़ा तो प्रधान ने पीछा करते हुए फिर से रास्ता रोका और रायफल निकाल ली। आरोप है कि प्रधान ने उसे और उसके भाई को गोली मारने की धमकी दी और फायर करने की कोशिश की, लेकिन आस-पास मौजूद लोगों के कारण बड़ी अनहोनी टल गई। 

राजीव ने बताया कि वह थाने तहरीर देने गया था, लेकिन उस समय इंस्पेक्टर गश्त पर थे। उसने थाने में तहरीर जमा कर दी थी। थाना प्रभारी विश्वजीत प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थाने में इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन मामला संज्ञान में आ गया है और जांच की जा रही है। सीओ सदर प्रयांक जैन ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

सवालों के घेरे में प्रशासन 

इस घटना ने आरटीआई कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब कोई नागरिक लोकतांत्रिक तरीके से जानकारी मांगता है और उसे जवाब में जान से मारने की धमकी मिलती है, तो यह कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता है।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: जानिए कैसे शाहजहांपुर के डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बने यूपी के टॉप-10 कलेक्टरों में शामिल

Advertisment

Weather: शाहजहांपुर में आज छाए रहेंगे बादल, 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तापमान

शाहजहांपुर के 893 परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से समर कैंप, जिलाधिकारी ने जेवां विद्यालय में फीता काटकर किया शुभारंभ

शाहजहांपुर के 893 परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से समर कैंप, जिलाधिकारी ने जेवां विद्यालय में फीता काटकर किया शुभारंभ

Advertisment
Advertisment