Advertisment

Shahjahanpur News : एयर शो के लिए तैयार शाहजहांपुर, सीएम योगी और जनता देखेगी ताकतवर नजारा

शाहजहांपुर जिले के लिए दो मई यानि शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। इस दिन पहली बार जिले की जमीन पर लड़ाकू विमान उतरेंगे। जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर इनकी लैंडिंग होगी। वायु सेना अपने शौर्य का प्रदर्शन करेगी।

author-image
Narendra Yadav
हवाई पट्टी पर वायु सेना द्वारा लगाए गए उपकरण।

हवाई पट्टी पर वायु सेना द्वारा लगाए गए उपकरण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के  के लिए दो मई यानि शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। इस दिन पहली बार जिले की जमीन पर लड़ाकू विमान उतरेंगे। जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर इनकी लैंडिंग होगी। वायु सेना अपने शौर्य का प्रदर्शन करेगी। इस दौरान सीएम योगी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।गंगा एक्सप्रेसवे पर कल उतरेंगे लड़ाकू विमान, एयर शो में वायुसेना दिखाएगी अपनी ताकत, सीएम योगी रहेंगे मौजूद शाहजहांपुर जिले में पहली बार दो मई को राफेल, मिराज और जगुआर लड़ाकू विमान उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही सैकड़ों लोग इसके साक्षी बनेंगे।

हवाई पट्टी पर सीएम योगी
हवाई पट्टी पर सीएम योगी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

 यह भी पढ़ें:-गंगा एक्सप्रेस-वेः मुख्यमंत्री ने हरदोई से हापुड़ तक किया निरीक्षण, जलालबाद हवाई पट्टी भी देखी

नाइट लैंडिंग शो के कारण कटरा-जलालाबाद मार्ग दो मई को शाम सात बजे से रात दस बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगा। इससे पहले दो मई को प्रातः 8 बजे से वायुसेना की ओर से एफएलसी प्रारंभ होगी। सुबह 9:45 बजे से 10:30 बजे तक वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा एयर शो का आयोजन किया जाएगा। जलालाबाद के गांव पीरू के पास स्थित गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर दो और तीन मई को होने वाले भारतीय वायुसेना अभ्यास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:-गंगा एक्सप्रेस- वेः हरदोई से हापुड़ तक एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे CM योगी, जलालाबाद में हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग की लेंगे जानकारी

Advertisment

डीएम ने निराश्रित गोवंश प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था एवं स्कूली बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। धूल-मिट्टी उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव कराने सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने बताया कि नाइट लैंडिंग शो के कारण कटरा-जलालाबाद मार्ग दो मई को शाम सात से रात 10 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगे। करीब ढाई सौ कैमरों से निगरानी की जाएगी। नाइट लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।

 

गंगा एक्सप्रेसवे पर डीएम, एसपी व वायुसेना के अधिकारी
गंगा एक्सप्रेसवे पर डीएम, एसपी व वायुसेना के अधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

बैठने से लेकर पार्किंग व्यवस्था तक पूरे करने के निर्देश

 
डीएम ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर वायुसेना अभ्यास की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्कूली बच्चों, एनसीसी, स्काउट गाइड और जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, पानी टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, सफाई व्यवस्था पर चर्चा की। अधिकारियों को समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के दृष्टिगत सभी तैयारियां गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित की जाएं।

Advertisment

आज फाइनल होंगे विमानों के नाम 


वायु सेना के अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि जिन विमानों का लैंडिंग का अभ्यास कराया जाएगा। इसे एक मई को फाइनल किया जाएगा। डीएम ने छुट्टा पशुओं को लेकर मदनापुर व जलालाबाद के बीडीओ को कड़े निर्देश दिए। कहा कि हवाई पट्टी के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में छुट्टा पशु नजर नहीं आने चाहिए।  कैमरे लगाने की व्यवस्था अभी तक पूरी न होने पर भी डीएम ने नाराजगी जताई। सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय, एसपी राजेश द्विवेदी मौजूद रहे। 

हवाई पट्टी किनारे बनेंगे स्विस कॉटेज और जर्मन हैंगर

हवाई पट्टी के किनारे स्विस कॉटेज तथा उसके पास ही जर्मन हैंगर का निर्माण किया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री सहित कुछ विशिष्ट लोग ही मौजूद रहेंगे। मीडिया सहित अन्य पास धारकों के बैठने की व्यवस्था हवाई पट्टी की फेंसिंग के बाहर की गई है। वायु सेना भी लैंडिंग से जुड़े विभिन्न तकनीकी कार्य पूरे कर रही है। डीएम ने स्विस कॉटेज को पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए, ताकि मुख्यमंत्री को एयर शो को देखने में कोई दिक्कत न हो।जर्मन हैंगर में दो से ढाई सौ लोगों के बैठने की जगह होगी, जिनमें स्काउट गाइड व एनसीसी से जुड़े बच्चों के अलावा हवाई पट्टी के निर्माण में लगे रहे मजदूरों को बैठाने की तैयारी है। यहां अडानी ग्रुप के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। डीएम ने वायु सेना अफसरों से भी उनकी प्राथमिकता पूछीं। 

 यह भी पढ़ें:-Ganga Expressway runway: हवाई पट्टी पर 2 मई को दिन में और 3 को रात में उड़ान भरेंगे लड़ाकू विमान

Advertisment

यह भी पढ़ेंगंगा एक्सप्रेस-वेः शाहजहांपुर में बनी हवाई पट्टी पर दिन रात उतरेंगे लड़ाकू विमान, वायुसेना को मिलेगी कमान

Advertisment
Advertisment