Advertisment

Shahjahanpur News: फत्तेपुर बीट के जंगल में लगी भीषण आग, पेड़-पौधों और वन्यजीवों को भारी नुकसान

शाहजहांपुर जिले के खुटार वन रेंज के फत्तेपुर बीट अंतर्गत बुधवार को सुबह करीब 10:30 बजे बरबटपुर जंगल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से फैलते हुए कई एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

author-image
Harsh Yadav
फत्तेपुर बीट के जंगल में लगी भीषण

फत्तेपुर बीट के जंगल में लगी भीषण Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जनपद  के खुटार वन रेंज के फत्तेपुर बीट अंतर्गत बुधवार को सुबह करीब 10:30 बजे बरबटपुर जंगल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से फैलते हुए कई एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयंकर आगजनी से जंगल में पनप रही नई पौध, बड़े-बड़े पेड़, और अनेक वन्यजीव जलकर नष्ट हो गए।आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वह जंगल की सीमा पार करते हुए आसपास के खेतों तक पहुंच गई। वहां मौजूद किसान अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। किसानों का आरोप है कि वन विभाग की ओर से समय पर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। फायर ब्रिगेड को सूचना नहीं दी गई और न ही पानी छिड़कने के लिए कोई स्प्रे मशीन उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News: सेट पर पहुंचे Bollywood actor सौरभ दुबे बोले- यह कहानी सबसे अलग

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : 24 को किसान बैठक, कृषकों और अधिकारियों को आमंत्रण

तेज हवाओं के चलते आग की लपटें हुई तेज 

सूचना मिलने पर वन रक्षक संतोष गौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हवा मशीन की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवाओं के चलते आग की लपटें और तेज होती गईं। पर्याप्त संसाधनों की कमी के कारण आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया।स्थानीय किसानों ने बताया कि अगर समय रहते प्रभावी उपाय किए जाते, तो इस व्यापक नुकसान को रोका जा सकता था। आग की वजह से हजारों की संख्या में जीव-जंतुओं की मौत की भी आशंका जताई जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। वन रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सूचना मिलते ही वनकर्मियों को तत्काल मौके पर भेजा गया था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जिससे पता चल सकेगा कि कितने क्षेत्र में पौध और जीव-जंतु प्रभावित हुए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : 24 को किसान बैठक, कृषकों और अधिकारियों को आमंत्रण

Advertisment
Advertisment