/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/wxvUcYTBBsqvxKBquD14.jpg)
फत्तेपुर बीट के जंगल में लगी भीषण Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद के खुटार वन रेंज के फत्तेपुर बीट अंतर्गत बुधवार को सुबह करीब 10:30 बजे बरबटपुर जंगल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से फैलते हुए कई एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयंकर आगजनी से जंगल में पनप रही नई पौध, बड़े-बड़े पेड़, और अनेक वन्यजीव जलकर नष्ट हो गए।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: सेट पर पहुंचे Bollywood actor सौरभ दुबे बोले- यह कहानी सबसे अलग
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : 24 को किसान बैठक, कृषकों और अधिकारियों को आमंत्रण
तेज हवाओं के चलते आग की लपटें हुई तेज
सूचना मिलने पर वन रक्षक संतोष गौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हवा मशीन की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवाओं के चलते आग की लपटें और तेज होती गईं। पर्याप्त संसाधनों की कमी के कारण आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : 24 को किसान बैठक, कृषकों और अधिकारियों को आमंत्रण