Advertisment

Shahjahanpur News : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप

शाहजहापुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंपतपुर गांव में अपनी ससुराल आये एक दामाद ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कब्रिस्तान में मंगलवार की रात ससुराल आये युवक ने नीम के पेड़ में फांसी के फन्दे पर लटककर आत्महत्या कर ली

author-image
Harsh Yadav
मृतक का  जयवीर कश्यप  फाइल फोटो

मृतक का जयवीर कश्यप फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के अल्हागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंपतपुर गांव में अपनी ससुराल आये एक दामाद ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव चंपतपुर के कब्रिस्तान में मंगलवार की रात ससुराल आये युवक जयवीर कश्यप पुत्र दाताराम कश्यप निवासी गांव हरेली थाना कलान शाहजहांपुर ने नीम के पेड़ में फांसी के फन्दे पर लटककर आत्महत्या कर ली। जिस गांव में सनसनी फैल गई। वही मृतक जयवीर के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि मृतक के ससुर पर उसके पैसे बकाया थे, जिसकी बजह से वाद विवाद हुआ। वही सूचना पर पहुंची अल्हागंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल पर बुलाया फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : शाहजहांपुर डिपो के संविदा चालक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

यह भी पढ़ें:-  Under-19 trials : शाहजहांपुर ने पीलीभीत को धूल चटाई, 43 रन से दी मात

बतादें कि गांव चंपतपुर निवासी जसवंत कश्यप की पुत्री सुखरानी की शादी थाना कलान क्षेत्र के गांव हरेली में जयवीर कश्यप के साथ हुई थी। उसके चार बच्चे भी हैं। घटना के समय पत्नी सुखरानी अपनी ससुराल हरेली में ही थी। मंगलवार की शाम को ही जसवंत का दामाद चंपतपुर गांव आया था और शाम को पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वह घर से चला गया। गांव के लोग सुबह जब कब्रिस्तान की तरफ से निकले तो उन्होंने एक व्यक्ति को नीम के पेड़ से लटकता देखा। देखते ही देखते वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मृतक की पत्नी सुखरानी को दी गई, सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के भाई परशुराम कश्यप ने भाई की हत्या कर शव को लटकाए जाने का आरोप लगाया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, पुलिस लाइन बनी जब्त वाहनों की एकमात्र जगह

यह भी पढ़ें:-पानी का संकटः शाहजहांपुर के गांवों में हैंडपंप खराब, पानी का संकट

Advertisment
Advertisment