/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/8JhEcsFIpSnoQyVTIBkh.jpg)
Photograph: (वाईबीएन न्यूज )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील (PM पोषण योजना) की जांच होने जा रही है। यह जांच 17 जून से 21 जून के बीच अलग-अलग ब्लॉकों में की जाएगी। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जांच में 2019 से 2024 तक की जानकारी देखी जाएगी।
इसके लिए स्कूलों से मांगे गए दस्तावेज
1. मिड डे मील रजिस्टर
2. कैशबुक और बैंक पासबुक/बैंक स्टेटमेंट
3. खर्चों के बिल और रसीदें
जांच का समय और स्थान इस प्रकार है
17 जून: नगर क्षेत्र, शाहजहांपुर
18 जून: नगर क्षेत्र, शाहजहांपुर
19 जून: तिलहर और कटरा खुदगंज
20 जून: कांट, जलालाबाद और अल्लागंज
21 जून: पुवायां और खुटार
खंड शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों को सूचना दे दें और यह सुनिश्चित करें कि स्कूल समय के बाद दोपहर 3 बजे तक सारे दस्तावेज जांच टीम को दे दिए जाएं।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर के एएमए और आवास विकास के मुख्य अभियंता लखनऊ तलब
शाहजहांपुर में ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा टला, टमाटर से भरी डीसीएम पलटी
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से किशोर की मौत, चालक फरार