Advertisment

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से किशोर की मौत, चालक फरार

शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

author-image
Harsh Yadav
मृतक की फाइल फोटो।

मृतक की फाइल फोटो। Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता  । खुदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलहर इलाके में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की जान चली गई। मृतक की पहचान शिव सिंह उर्फ शिवा के रूप में हुई है। वह हरदेनी देहात माली गांव की ओर घूमने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

शिवा के चाचा महेंद्र सिंह जो कि अभयपुर गांव के निवासी हैं ने इस संबंध में खुदागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में मछली पकड़ते समय मगरमच्छ ने युवक को नदी में खींचा, शव की तलाश दूसरे दिन भी जारी

शाहजहांपुर : युवक ने कमरे में फंदे से लटककर दी जान

शाहजहांपुर में मगरमच्छ ने मछली पकड़ रहे व्यक्ति को नदी में खींचा, बचाने में नाकाम रहा भतीजा — रेस्क्यू जारी

Advertisment

विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल

Advertisment
Advertisment