Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में 16 मामलों की सुनवाई, तीन दंपतियों में हुआ सुलह
पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सोमवार को कुल 16 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। इनमें से तीन दंपतियों को आपसी सहमति के बाद सुलह कराकर विदा किया गया।
जनपद पुलिस की पहल पर पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सोमवार को रिश्तों को जोड़ने का कार्य किया गया। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में आयोजित इस सत्र में कुल 16 मामलों पर सुनवाई की गई जिनमें से तीन दंपतियों को आपसी सहमति से सुलह कराकर विदा किया गया।पहले मामले में थाना निगोही क्षेत्र के एक नवविवाहित दंपति को बुलाया गया। शादी को चार माह हुए थे। लेकिन दहेज प्रताड़ना के आरोपों के चलते पत्नी मात्र 17 दिन ही ससुराल में रह पाई थी। दोनों पक्षों के बीच संवाद कराया गया, जिसके बाद आपसी सहमति से दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया।दूसरे मामले में थाना सदर बाजार के एक दंपति जिनकी शादी को 14 वर्ष हो चुके हैं, के बीच विवाद था। पत्नी का आरोप था कि वह बीमार रहती है और पति इलाज नहीं कराता न ही खर्च देता है।
दंपतियों में हुआ सुलह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
Advertisment
पांच माह से पत्नी मायके में थी। परामर्श केंद्र की पहल पर दोनों में वार्ता कराई गई और दोनों साथ रहने को राजी हुए।तीसरा मामला तिलहर थाना क्षेत्र का रहा जिसमें तीन साल के वैवाहिक जीवन और एक बेटे के बाद घरेलू कलह ने रिश्ता बिगाड़ दिया था। बातचीत और समझाइश के बाद पति-पत्नी ने फिर साथ रहने का फैसला लिया।परिवार परामर्श केंद्र की इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मधु यादव महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी मोनिका रानी करुणा और मोनिका मौजूद रहीं। केंद्र के इस प्रयास की सराहना की जा रही है, क्योंकि यहां रिश्तों को सहेजने की कोशिश की जाती है, न कि सिर्फ क़ानूनी कार्रवाई पर जोर दिया जाता है।