Advertisment

Shahjahanpur News: स्कूली वाहनों के संचालन को लेकर ARTO की 5 सख्त हिदायतें

शाहजहांपुर में बिना मानक चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। इस दौरान दस वाहनों का चालान किया गया। परिवहन विभाग की ओर से जिले के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
Shahjahanpur Assistant RTO Office |

Shahjahanpur Assistant RTO Office | Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा स्कूली वाहनों की जांच के लिए सघन अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न मार्गों पर बिना मानक के संचालित हो रहे स्कूली वाहनों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान मानक पूरे न करने वाले दस वाहनों का चालान किया गया।एआरटीओ (प्रवर्तन) सर्वेश कुमार और पीटीओ आरपी गौतम ने मिलकर यह अभियान चलाया। दोनों अधिकारियों ने जिले के प्रमुख मार्गों पर स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान पांच स्कूलों से जुड़े वाहनों को चेक किया गया, जिनमें आवश्यक दस्तावेजों और सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई। इन वाहनों पर मौके पर ही चालान की कार्रवाई की गई।

इसके अतिरिक्त संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विकास यादव ने भी कई स्कूलों का दौरा कर वहां संचालित वाहनों की फिटनेस जांची। उन्होंने स्कूल प्रशासन से वाहनों के कागजात, प्रदूषण प्रमाणपत्र, बीमा और कर (टैक्स) से जुड़े दस्तावेजों की गहनता से जांच की।एआरटीओ सर्वेश कुमार ने स्कूल प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए कि बिना आवश्यक दस्तावेजों और मानक सुरक्षा उपकरणों के कोई भी वाहन बच्चों को लेकर न चले। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी कोई स्कूल वाहन बिना फिटनेस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, बीमा या टैक्स के पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि स्कूल वाहन नियमों का पालन सुनिश्चित करें और बच्चों की सुरक्षा बनी रहे।

यह भी पढ़ें:-

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Advertisment

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

CM सामूहिक विवाह योजना: शाहजहांपुर में 24 से 30 जून तक 5 स्थानों पर सैकड़ों जोड़े एक साथ लेंगे फेरे, और पढ़ेंगे निकाह

Advertisment
Advertisment