Advertisment

Shahjahanpur News:कांवड़ लेने जा रहे युवक की हादसे में मौत, गांव में छाया मातम

गांव साहमपुर निवासी अमित सिंह की कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके दो साथी गंभीर घायल हैं। हादसे से गांव में शोक की लहर है, परिवार में कोहराम मच गया है। घायल बरेली में भर्ती हैं।

author-image
Harsh Yadav
अमित का फाइल फोटो। फ

अमित का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गांव साहमपुर निवासी अमित सिंह (30 वर्ष) की रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। अमित अपने दो दोस्तों अमन सिंह और अभिषेक सिंह के साथ हरिद्वार गंगाजल की कांवड़ लेने बाइक से निकले थे। तीनों युवक गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-16 में किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई और नौकरी कर रहे थे। रविवार सुबह चार बजे वे हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे।

मुजफ्फरनगर में हरिद्वार हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमन और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजन मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए।घायलों को मुजफ्फरनगर से बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अमित सिंह अपने तीन भाइयों में मंझले थे। उनकी असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पिता का साया पहले ही सिर से उठ चुका था। पत्नी नन्हीं देवी, बेटा यश और बेटी शानवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

अमित मेहनती और मिलनसार युवक के रूप में जाने जाते थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके घर पहुंचे। गांव के लोगों ने सरकार से परिवार को मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।

यह भी पढे -

Advertisment

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

finance minister suresh khanna budget speech live

Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment