/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/4e7qylq1u5QZDlTLHFxZ.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद में स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज के एम.एस-सी. रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा आज घोषित कर दिया गया। परिणाम घोषित होते ही कॉलेज परिसर में हर्ष की लहर दौड़ गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/qmkPR5bGhnLtf5GgucPb.jpg)
विज्ञान संकाय के सहसंकायाध्यक्ष डॉ. आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एम.एस.सी रसायन विज्ञान प्रथम सेमेस्टर में आकांक्षा यादव ने प्रथम, हर्ष मिश्रा ने द्वितीय एवं अंशिका रस्तोगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तृतीय सेमेस्टर में दिव्या वर्मा प्रथम, मेहरबाँ बी द्वितीय तथा सौरव यादव तृतीय स्थान पर रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/aV0EE6qeXu2Y2CBFPIrP.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/OpO3R190bQUcqoM2lmwm.jpg)
भौतिक विज्ञान संकाय की बात करें तो प्रथम सेमेस्टर में मोनिका वर्मा ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, जबकि पूर्णिमा शर्मा द्वितीय एवं रिया वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी क्रम में तृतीय सेमेस्टर में आकाश द्विवेदी ने प्रथम, आकांक्षा वर्मा ने द्वितीय और आकांक्षा मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने दी गई शुभकामनाएँ
इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ.अवनीश मिश्रा, प्राचार्य प्रो. डॉ राकेश कुमार आज़ाद, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. शिशिर शुक्ला एवं विज्ञान संकाय के समस्त शिक्षकगणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/GAXhwoLkeF9ezue3I9s7.jpg)
कॉलेज में विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को लेकर उत्साह का माहौल रहा। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी छात्रों की इस सफलता को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : ऑर्डनेंस क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन, 26 लोगों ने किया रक्तदान