Advertisment

Shahjahanpur News : ऑर्डनेंस क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन, 26 लोगों ने किया रक्तदान

शाहजहांपुर। सामाजिक सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लायंस क्लब पर्ल के तत्वावधान में ऑर्डनेंस क्लब कैंट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 26 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया।

author-image
Harsh Yadav
 लायंस क्लब के कार्यक्रम में रक्तदान करते लोग

लायंस क्लब के कार्यक्रम में रक्तदान करते लोग Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद मेसामाजिक सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लायंस क्लब पर्ल के तत्वावधान में ऑर्डनेंस क्लब, कैंट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 26 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। रक्तदान को महादानकी संज्ञा दी जाती है, और इन सभी रक्तदाताओं ने समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर पुण्य अर्जित किया।शिविर का शुभारंभ ऑर्डनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री (OCF) के महाप्रबंधक आर.के. वर्मा ने स्वयं रक्तदान करके किया। उनके इस प्रेरणादायी कार्य से अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहन मिला। कार्यक्रम में उपस्थित क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय चोपड़ा ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है जिसे हर स्वस्थ व्यक्ति को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना लेना चाहिए। यह न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, पुलिस लाइन बनी जब्त वाहनों की एकमात्र जगह

यह भी पढ़ें:-Under-19 trials : शाहजहांपुर ने पीलीभीत को धूल चटाई, 43 रन से दी मात

ये लोग रहे उपस्थित

क्लब की अध्यक्ष शरनजीत कौर ने जानकारी दी कि 18 से 60 वर्ष की उम्र का हर स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने रक्तदान के प्रति समाज में फैले भ्रमों को दूर करने का भी आह्वान किया और युवाओं से अपील की कि वे आगे आकर इस नेक कार्य में भाग लें।कार्यक्रम के संयोजक दिनेश चड्ढा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रवि कुमार, अमर सिंह, अमित सिंह, विवेक चौधरी, पी.के. विश्वास, अंकुश गुप्ता, अरुण गेरा और आशीष सक्सेना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल समाज सेवा का उदाहरण बना, बल्कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सफल प्रयास भी साबित हुआ।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  Weather News : शाहजहांपुर में भीषण गर्मी का कहर, पारा पहुंचा 41 डिग्री के पारयह भी पढ़ें:-  जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि, भाजपा प्रदेश मंत्री ने की शोक सभा

Advertisment
Advertisment