/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/kidnapping-2025-06-23-15-54-25.jpg)
अपहरण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। रोजा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पिता का आरोप है कि सिंधौली के बारापुर गांव का रहने वाला आकाश उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, रोजा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 20 जून की सुबह वह मजदूरी करने के लिए मंडी चले गए थे। दोपहर के समय उनकी 17 वर्षीय बेटी, जो घर के कामकाज निपटाने के बाद अपनी मां के साथ सो गई थी, अचानक लापता हो गई।
पिता ने आरोप लगाया कि सिंधौली के बारापुर गांव का निवासी आकाश उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर या जबरन अगवा कर ले गया। जब बेटी की मां नींद से जागीं और बेटी को आवाज लगाई तो वह घर में नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने बेटी का मोबाइल फोन चेक किया, जिसमें आकाश से बातचीत का विवरण मिला। इससे उन्हें आकाश पर अपहरण का संदेह हुआ।घटना की सूचना मिलने पर पिता ने तत्काल रोजा थाने में संपर्क किया और अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी आकाश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 (अपहरण) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर न्यूजः कर्नल एकेडमी के फाउंडर कर्नल केके चौधरी का निधन, सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि
शाहजहांपुर में अफसरों संग वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया वृक्षारोपण, बोले -हर नागरिक लगाए एक पौधा
शाहजहांपुर बस स्टैंड पर संविदाकर्मियों का धरना: डीजल औसत और ड्यूटी से हटाए जाने को लेकर उठाई आवाज