Advertisment

Shahjahanpur News: हादसों के बाद जागा प्रशासन, जलालाबाद सड़क पर शुरू हुआ मरम्मत कार्य

शाहजहांपुर में लिपुलेख-भिंड हाईवे पर गड्ढों से हो रही दुर्घटनाओं और लोगों की शिकायतों पर लोक निर्माण विभाग हरकत में आया। मंगलवार को सड़क मरम्मत शुरू हुई, जिससे राहगीरों को राहत मिली।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । लिपुलेख-भिंड हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों और स्थानीय लोगों की परेशानियों के बाद आखिरकार लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) हरकत में आया। मंगलवार को विभाग की टीम ने हाईवे पर बने गहरे गड्ढों को भरने का काम शुरू किया और क्षतिग्रस्त सड़क को समतल कर दिया। इस कार्य के पूरा होने से राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को काफी राहत मिली है। बरेली मोड़ से जलालाबाद के याकूबपुर तिराहे तक हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य पिछले वर्ष शुरू हुआ था। इस कार्य के अंतर्गत जेसीबी मशीन से सड़क के दोनों ओर खुदाई कर मिट्टी और पत्थर डाले गए थे। लेकिन चौड़ीकरण के मार्ग में आने वाले पुराने पेड़ों को काटने की अनुमति वन विभाग से न मिलने के कारण काम बीच में ही रुक गया। इसके चलते खुदाई वाले हिस्सों में पत्थर उखड़ने लगे और वहां गहरे गड्ढे बन गए।

Advertisment

बारिश शुरू होते ही ये गड्ढे पानी से भर गए जिससे सड़क पर फिसलन और दुर्घटनाओं की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई बाइक सवार गिरकर घायल हो गए ई-रिक्शा पलटने की घटनाएं भी सामने आईं। साथ ही गड्ढों से निकलने वाले गंदे पानी के छींटे राहगीरों और दुकानदारों के लिए भी मुसीबत बन गए। समस्या की गंभीरता को देखते हुए मीडिया में हाईवे के गड्ढों में भरा बारिश का पानी राहगीर हो रहे परेशान शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई, जिसने प्रशासन को जगाने का काम किया। खबर का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गड्ढों को पत्थर डालकर समतल किया। स्थानीय लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की और जल्द ही चौड़ीकरण कार्य को दोबारा शुरू कराने की मांग की।

यह कार्य न केवल सड़क की मरम्मत है बल्कि यह दिखाता है कि जनसहभागिता और मीडिया की सजगता से प्रशासन को ज़रूरी कदम उठाने को मजबूर किया जा सकता है। अब लोगों को उम्मीद है कि हाईवे के अधूरे चौड़ीकरण कार्य को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

Shahjahanpur News: भाजपा ने घोषित की मंडल कार्यकारिणी, विभिन्न मंडलों में नई टीम गठित

Shahjahanpur News: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा से लेकर स्वच्छता तक मुकम्मल तैयारियां

Shahjahanpur News: प्रतीक्षा सूची से चयनित एआरपी को ब्लॉकों का आवंटन

Advertisment

Shahjahanpur News : खाद-बीज पर जबरन टैगिंग और अधिक मूल्य वसूली पर किसानों का हल्ला बोल

Advertisment
Advertisment