/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/ABbSc5zV3j9f2lH3ePrm.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद थाना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली तारा गुप्ता ने पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरे में बताया है। तारा गुप्ता के अनुसार, उनके पति अखिलेश गुप्ता की लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। पति की मृत्यु के बाद तारा अपने दो नाबालिग बच्चों की देखरेख, पढ़ाई और भरण-पोषण की जिम्मेदारी अकेले निभा रही हैं।
पीडिता ने बताया कि उनके पति बीते 20 वर्षों से गर्रा मोक्षधाम के पास लकड़ी की टाल चला रहे थे। पति के निधन के बाद तारा गुप्ता ने भी उसी टाल के माध्यम से अपने परिवार का जीवन यापन शुरू किया।
आरोप के मुताबिक, 14 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे दो लोग निवासी केरूगंज, थाना कोतवाली उनके पास आए और धमकी दी कि अब वह मोक्षधाम में लकड़ी का व्यापार नहीं करेंगी, क्योंकि यह काम अब अजीत करेगा। तारा गुप्ता ने जब अपनी मजबूरी समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए धमकाया कि यदि उन्होंने व्यापार बंद नहीं किया तो उन्हें किसी अवैध मादक पदार्थ या झूठे केस में फंसा देंगे। इसके बाद 16 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे फिर से वही दो लोग और साथ मोक्ष धाम के चौकीदार ने तारा के पास पहुँचकर पुनः धमकी दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह अखिलेश की हत्या हुई थी। उसी प्रकार तुम्हें भी मारकर गर्रा नदी में फेंक देंगे।
पीडिता ने जताई हत्या की आशंका
तारा गुप्ता का आरोप है कि ये सभी लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और कई अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं। वह लगातार षड्यंत्रपूर्वक फंसाने और जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगा रही हैं। तारा गुप्ता ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें और उनके बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि वे भयमुक्त होकर अपने बच्चों का पालन-पोषणकर सकें।
यह भी पढे:Shahjahanpur News : बिना हेलमेट चालकों पर सख्ती, 158 बाइकों का चालान, डग्गामार बस सीज
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना, अलर्ट जारी