Advertisment

Shahjahanpur News : बिना हेलमेट चालकों पर सख्ती, 158 बाइकों का चालान, डग्गामार बस सीज

शाहजहांपुर में बिना हेलमेट वाहन चालकों और डग्गामार वाहनों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान जारी है। जिसमें बाइकों का चालान और एक डग्गामार बस को सीज किया गया। इस दौरान कुछ इलाकों में डग्गामार वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई न होने के आरोप भी सामने आए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
पुलिस ने काटे चालान

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों और डग्गामार वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस का विशेष अभियान तेजी से जारी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के आदेश पर नगर क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पंत कर रहे थे, जिसमें प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने मोर्चा संभाला।

चेकिंग अभियान के दौरान डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बस को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया। साथ ही बिना हेल्मेट बाइक चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 158 दोपहिया वाहनों का चालान किया गया। इनमें दो ऐसे मामले भी पाए गए, जहां नाबालिग बच्चों द्वारा बाइक चलाई जा रही थी। यह चेकिंग विशेष रूप से कनौजिया तिराहे के पास स्थित स्कूल के नजदीक की गई थी।

प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि जनपद में अवैध, अपंजीकृत व डग्गामार वाहनों तथा ई-रिक्शा के विरुद्ध अभियान 30 अप्रैल तक निरंतर चलेगा। बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना पंजीकरण तथा नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा को शत-प्रतिशत सीज कर उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन कराया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि 8 अप्रैल से जनपद में 15 दिवसीय विशेष अभियान बिना हेल्मेट बाइक चालकों के विरुद्ध चलाया जा रहा है। यातायात विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

अभियान की निष्पक्षता पर उठे सवाल:

Advertisment

हालांकि, जनपद में कई क्षेत्रों से इस अभियान की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि हरदोई बाईपास से बरेली, सीतापुर और हरदोई के लिए डग्गामार गाड़ियां बेरोकटोक चल रही हैं, जिन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। केरूगंज मंडी से हरदोई-शाहाबाद रूट पर भी अवैध वाहनों की आवाजाही जारी है। नागरिकों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ स्थानों पर यातायात कर्मी रुपए लेकर डग्गामार वाहनों को अनदेखा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : माफिया और भ्रष्टाचार पर सटीक निशाना, खेल प्रतिभाओं को मिला नया मंच

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : वर्षा जल संचय पर DM ने कसी लगाम, लापरवाह अभियंता पर गिरी गाज

Advertisment
Advertisment