Advertisment

Shahjahanpur News: खाद की दुकानों पर कृषि विभाग का छापा, एक गोदाम सील

शाहजहांपुर के बंडा में खाद की किल्लत पर किसानों की शिकायत के बाद कृषि विभाग की ओर से छापेमारी की गई । जिसमें एक गोदाम सील किया गया। इस दुकानदार दुकानें बंद कर भागे दुकानदार को नोटिस भेजा गया है। अन्य दुकानदार दुकानें बंद कर भागे।

author-image
Harsh Yadav
6320877840693838412

बंडा में खाद की किल्लत पर किसानों Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। बंडा क्षेत्र में खाद की किल्लत को लेकर किसानों की बढ़ती शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिला कृषि अधिकारी विकास शर्मा के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने सोमवार को नगर की खाद दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान दुकानों के स्टॉक और बिलों की गहन जांच की गई। किसानों का आरोप है कि सहकारी समितियों पर यूरिया उपलब्ध नहीं है, जिससे उन्हें बाजार में महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है।

जांच टीम में नायब तहसीलदार सगीर अहमद, अपर जिला कृषि अधिकारी राहुल कुमार, लेखाकार शरद वीर और कानूनगो दिनेश पांडेय शामिल थे। टीम के पहुंचने की खबर मिलते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके फरार हो गए। टीम ने बिलसंडा मार्ग स्थित एक खाद भंडार पर छापा मारा, जहां 376 बोरियां खाद बिना किसी वैध रिकॉर्ड के पाई गईं। मौके पर कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण गोदाम को सील कर दिया गया।

6320877840693838411
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

जिला कृषि अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, खाद के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है और किसी भी तरह की कालाबाज़ारी या स्टॉक छिपाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कृषि विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है, वहीं किसान इस कदम से राहत महसूस कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी ताकि खाद वितरण में पारदर्शिता बनी रहे।

Advertisment

यह भी पढे -

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

Advertisment

finance minister suresh khanna budget speech live

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment