/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/6320877840693838412-2025-07-15-17-15-09.jpg)
बंडा में खाद की किल्लत पर किसानों Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। बंडा क्षेत्र में खाद की किल्लत को लेकर किसानों की बढ़ती शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिला कृषि अधिकारी विकास शर्मा के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने सोमवार को नगर की खाद दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान दुकानों के स्टॉक और बिलों की गहन जांच की गई। किसानों का आरोप है कि सहकारी समितियों पर यूरिया उपलब्ध नहीं है, जिससे उन्हें बाजार में महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है।
जांच टीम में नायब तहसीलदार सगीर अहमद, अपर जिला कृषि अधिकारी राहुल कुमार, लेखाकार शरद वीर और कानूनगो दिनेश पांडेय शामिल थे। टीम के पहुंचने की खबर मिलते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके फरार हो गए। टीम ने बिलसंडा मार्ग स्थित एक खाद भंडार पर छापा मारा, जहां 376 बोरियां खाद बिना किसी वैध रिकॉर्ड के पाई गईं। मौके पर कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण गोदाम को सील कर दिया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/6320877840693838411-2025-07-15-17-15-53.jpg)
जिला कृषि अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, खाद के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है और किसी भी तरह की कालाबाज़ारी या स्टॉक छिपाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कृषि विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है, वहीं किसान इस कदम से राहत महसूस कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी ताकि खाद वितरण में पारदर्शिता बनी रहे।