Advertisment

Shahjahanpur News : डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली पर कब्जे का आरोप, प्रबंधन समिति में खींचतान

शाहजहांपुर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में वर्तमान और पूर्व प्रबंधन समिति के बीच विवाद गहराता जा रहा है। प्रधानाचार्या पर स्कूल में कब्जे का आरोप, जबकि वर्तमान समिति ने इसे साजिश बताया सभी आरोपों को खारिज किया है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर न्यूज

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

महानगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली इन दिनों गहरे विवाद में घिर गई है। स्कूल के पूर्व और वर्तमान प्रबंधन समिति के बीच चल रही रस्साकशी अब सार्वजनिक रूप ले चुकी है।

प्रधानाचार्या पर गंभीर आरोप

वर्तमान प्रबंध समिति ने प्रधानाचार्या पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पूर्व प्रबंधन समिति के सहयोग से गुंडों को बुलाकर स्कूल पर कब्जा करने की कोशिश की। इसके लिए एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है, जिसमें कुछ संदिग्ध लोग थार गाड़ी से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसके अलावा, वर्तमान समिति का कहना है कि शिक्षकों के मानदेय, बच्चों की फीस और शासन से मिलने वाली सुविधाओं में अनियमितताओं का मामला भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में अलविदा की नमाज, कड़ी सुरक्षा के बीच अमन की दुआ

Advertisment

वर्तमान प्रबंधन समिति का बयान

विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि विरोधी गुट के संतोष कुमार पांडे और राजेश शर्मा प्रधानाचार्या के साथ मिलकर विद्यालय पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश विद्यालय के पक्ष में हैं और जो भी झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, उनकी जांच चल रही है।

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर वंदना गुप्ता ने चिंता जताते हुए कहा कि इस विवाद से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानाचार्या पूर्व प्रबंधन समिति के साथ मिलकर स्कूल की छवि धूमिल करने में लगी हैं।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर डिपो में रोडवेज कर्मचारी संघ का निर्विरोध निर्वाचन, शपथ गृहण के साथ महाकुंभ सेवा सम्मान, ESI की मांग

Advertisment

डायरेक्टर राहुल मिश्रा ने क्या कहा?

विद्यालय के डायरेक्टर राहुल मिश्रा ने इस विवाद के पीछे शहर के चर्चित भूमाफिया और पूर्व प्रबंधन समिति का गठजोड़ बताया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश के अनुसार एसडीएम ने 27 जनवरी को प्रबंधन समिति के विवाद का निस्तारण कर दिया था।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वीरेंद्र कुमार गुप्ता, महेंद्र खंडेलवाल और संतोष पांडे जैसे लोग विद्यालय की ज़मीन पर कब्जा कर उसे प्लाटिंग में बदलना चाहते हैं, इसलिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।

इस पूरे प्रकरण की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है। स्कूल के माहौल और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है। अब देखना यह होगा कि इस विवाद का समाधान कब तक निकलता है और स्कूल का वातावरण फिर से सामान्य कब होता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें :आर्य महिला महाविद्यालय में डॉ. रजनी सिंह के मार्गदर्शन में रेंजर्स ने टोली भावना और अनुशासन के सीखे गुण

यह भी पढ़ें :Shahjahanpur: विद्यालय प्रबंधक ने रास्ते में रोककर खींची शिक्षिका की तस्वीर, फिर क्या हुआ जानिए

Advertisment
Advertisment