/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/Fd5XIzAkmB7cerQhNehR.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ किसान यूनियन का थाना गेट पर प्रदर्शन
पुलिसकर्मियों पर युवक को गलत तरीके से फंसाने और रिश्वत मांगने के आरोप
जनपद के कांट थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर युवक को झूठे मामले में फंसाने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने थाना गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, कांट क्षेत्र निवासी एक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दरोगा पंकज कुमार, दरोगा मो० फरमान और सिपाही सौरभ यादव ने उनके बेटे को बिना किसी ठोस वजह के थाने ले जाकर रिश्वत की मांग की। परिजनों का आरोप है कि दरोगा पंकज कुमार ने 20 हजार रुपये की मांग की और जब उन्होंने अपने बेटे को निर्दोष बताया तो पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/OfERbbGimrQkqaGA9BUj.jpg)
परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और वहां से एक ट्रैक्टर की बैटरी और घर पर रखी एक अन्य बैटरी जबरन उठा ले गए। इसके बाद युवक को हिरासत में ले जाकर तरह-तरह की धमकियां दी गईं। पीड़ित पक्ष ने बताया कि दरोगा ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो झूठे मामलों में फंसा देंगे, जिससे जीवनभर पछताना पड़ेगा।
घटना से आक्रोशित किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने थाना गेट पर धरना दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों की इस कथित मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि जल्द दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा ।पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक और अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर दरोगा पंकज कुमार, दरोगा मो० फरमान और सिपाही सौरभ यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि वह न्याय मिलने तक संघर्ष करता रहेगा।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कांट का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:ADM ने किसान का वेश धरकर पकड़ी गेहूं की अवैध खरीद, दो ट्रक जब्त, 600 quintals गेहूं सीज
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : पेंशन बचाने की हुंकार, सरकार से प्रतिकूल संशोधन वापस लेने की मांग