Advertisment

Shahjahanpur News : हाइवे पर बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, नहीं हो सकी शिनाख्त

शाहजहांपुर में मीरानपुर कटरा में नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर बीती रात एक हादसा हो गया। जिसमें एक अज्ञात वृद्ध की ट्रक से दबकर मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

author-image
Ambrish Nayak
ट्रक से कुचलकर एक की मौत

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

नेशनल हाईवे के चौराहा ओवरब्रिज पर बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्ध ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस

गांव पोषिल निवासी चौकीदार अशोक कुमार ने ओवरब्रिज पर शव देख पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आसपास के थानों और चौकियों को भी सूचना दी जा रही है ताकि पहचान हो सके। पुलिस ने बताया मृतक वृद्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की शिनाख्त कराए जाने के प्रयास जारी हैं। ट्रक व चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा था। कि दुर्घटना में शामिल ट्रक और उसके चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : पति की हत्या के बाद अब महिला को जान का खतरा, एसपी से लगाई गुहार

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News: सोशल मीडिया पर डाली आत्महत्या करने की पोस्ट, घर पहुंच गई पुलिस

Advertisment
Advertisment