/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/meter-readers-protesting-in-puwaiyan-2025-07-03-12-18-40.png)
पुवायां में प्रदर्शन करते मीटर रीडर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।जनपद में लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने से नाराज बिजली विभाग के मीटर रीडरों ने पुवायां स्थित एसडीओ कार्यालय में बुधवार को विरोध जताते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया और बिलिंग कार्य बंद कर दिया। मीटर रीडरों का कहना है कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ बिलिंग का कार्य करते हैं, लेकिन मई माह से अब तक उन्हें मानदेय नहीं मिला है, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली निगम के कर्मचारियों ने एसडीओ कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया और एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि समय पर मानदेय न मिलने से उनके परिवार की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में काम करना बेहद कठिन हो गया है। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक मानदेय नहीं मिलेगा, वे बिल जारी करने का कार्य नहीं करेंगे।इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब उनसे समय पर कार्य की अपेक्षा की जाती है, तो उन्हें समय पर भुगतान क्यों नहीं किया जाता। उन्होंने मांग की कि भविष्य में नियमित रूप से मानदेय दिया जाए, ताकि ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।
प्रदर्शन कर रहे मीटर रीडरों में अंबुज मिश्रा, रोहित मिश्रा, जगदीश कुमार, ब्रजेश कुमार, उमेश चंद्र सहित कई अन्य कर्मचारी शामिल रहे। सभी ने एकजुट होकर अपनी समस्याएं एसडीओ के सामने रखीं।एसडीओ ने मीटर रीडरों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि शुक्रवार तक मानदेय दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इसके बाद कर्मचारियों ने तय किया कि यदि तय समय सीमा के भीतर भुगतान हो जाता है, तो वे शनिवार से दोबारा बिलिंग का कार्य शुरू कर देंगे। यदि भुगतान नहीं हुआ, तो आंदोलन को आगे भी जारी रखा जाएगा।
यह मामला दर्शाता है कि मेहनतकश कर्मचारियों को समय पर मानदेय न मिलने से न केवल कार्य प्रभावित होता है, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा जाती है। प्रशासन को चाहिए कि इस विषय पर गंभीरता से विचार करे और समय पर भुगतान सुनिश्चित करे।
यह भी पढ़ें:-
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार