शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपदमें यूपी बोर्ड में इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिएआवेदन सोमवार से शुरू हो जाएंगे। छात्र-छात्राओं को अंकों में सुधार कामौका मिलेगा। दस जून तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।माध्यमिक शिक्षा परिषद-2025 की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 126 केंद्रों में कराई गई थी। दसवीं में पंजीकृत 41103 में से 38208 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 33215 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं मेंपरीक्षा में शामिल 36577 परीक्षार्थियों में से 29694 छात्र-छात्राएं सफलहुए थे। एक विषय में फेल होने वाले या अंकों में सुधार की इच्छा रखने वालेपरीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा देने का अवसरमिलेगा।माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 19 मई से 10 जून की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
डीआईओएस हरिवंश कुमारने बताया कि हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट परीक्षा के तहत परीक्षार्थी अपनेअनुत्तीर्ण हुए एक विषय में तथा कंपार्टमेंटपरीक्षा के तहत परीक्षार्थीअपने अनुत्तीर्ण हुए दो में से केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा मेंसम्मिलित हो सकते हैं। इसका परीक्षा शुल्क 256 रुपये निर्धारित है।इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्यवर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 एवं 2 मेंनिर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के ट्रेडविषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंटपरीक्षा में सम्मिलित होने के लिए योग्य माने जाएंगे। परीक्षा शुल्क 306 रुपये रहेगा।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: अवैध खनन पर शाहजहांपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, बगैर कागज मिट्टी ढो रहे वाहनों को किया सीज
Shahjahanpur News: गर्रा पुल पर रोडवेज बस कंक्रीट बोल्डर से टकराई, दिल्ली हाईवे पर घंटों लगा जाम
Shahjahanpur News: अवैध खनन पर शाहजहांपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, बगैर कागज मिट्टी ढो रहे वाहनों को किया सीज
Shahjahanpur News: 24 को खास अंदाज़ में भाजपा मनाएगी रानी अहिल्याबाई होल्कर का जन्मदिवस, जानिए क्या है विशेष तैयारियां
Shahjahanpur News: जिसे चाहा उसी ने तोड़ा ,तनाव, तकरार और अंत, जानिए एक युवा जिंदगी की मर्मांतक कहानी