Advertisment

Shahjahanpur News: गर्रा पुल पर रोडवेज बस कंक्रीट बोल्डर से टकराई, दिल्ली हाईवे पर घंटों लगा जाम

शाहजहांपुर मे बरेली मोड़ बाइपास स्थित गर्रा पुल पर रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसके बाद दिल्ली हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। लखनऊ से आनंद विहार जा रही रोडवेज बस पुल पर लगे कंक्रीट बोल्डर से टकरा गई, जिससे घंटों तक हाईवे पर जाम लगा रहा।

author-image
Harsh Yadav
 दिल्ली हाईवे पर लगा जाम, रेंगते रहे वाहन

दिल्ली हाईवे पर लगा जाम, रेंगते रहे वाहन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता

जनपद  मे बरेली मोड़ बाइपास स्थित गर्रा पुल पर रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसके बाद दिल्ली हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। लखनऊ से आनंद विहार जा रही रोडवेज बस पुल पर लगे कंक्रीट बोल्डर से टकरा गई, जिससे घंटों तक हाईवे पर जाम लगा रहा। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और यातायात को फिर से बहाल किया।बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे लखनऊ से आनंद विहार जा रही रोडवेज की बस गर्रा पुल पर डायवर्जन के लिए रखे गए कंक्रीट के बोल्डर से टकरा गई। हादसे के दौरान बस का मोबिल ऑयल टैंक फट गया और चालक घायल हो गया, लेकिन बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। चालक ने पुलिस को बताया कि वह पुल पर दोनों लेन खुली हुई पाकर एक दिन पहले लखनऊ गए थे, लेकिन वापस लौटते समय उसे पुल की बंद लेन की जानकारी नहीं थी, जिससे वह डायवर्जन के बोल्डर से टकरा गए।

इससे पहले, शनिवार दोपहर 3:30 बजे पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए थे, जिससे करीब दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। पुल पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी दोनों दिशा के वाहन एक ही लेन से गुजर रहे हैं। गत सप्ताह भी इसी पुल पर दो ट्रक भिड़ने से जाम लगा था, जिसके बाद पुल की दूसरी लेन को यातायात के लिए खोल दिया गया था।पुल पर हुए इस हादसे और जाम की वजह से हाईवे पर यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस की सक्रियता से जाम को जल्दी साफ कर लिया गया।

यह भी पढ़ें -

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर मे खुलेगा एनडीआरएफ सेंटर, आपातकाल में मिलेगी मदद

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में बढ़ रहे एड्स संक्रमित, अज्ञानता और अशिक्षा बन रही वजह, हवा में चल रहा स्वास्थ्य विभाग का प्रचार-प्रसार

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में कार-बाइक टक्कर के बाद हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ डेविड ने की मारपीट, गिरफ्तार

Agriculture: "राइस किंग" शाहजहांपुर की बादशाहत बरकरार, बेहतर चावल उत्पादन से प्रदेश में फिर बना सिरमौर

Advertisment
Advertisment