/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/xqB8cPEo13ooXbNhtyGR.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
तक्षशिला पब्लिक स्कूल में इन दिनों बच्चों के कौशल विकास के लिए आयोजित समर कैंप में रचनात्मकता और तकनीकी ज्ञान का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। सोमवार को कैंप के पांचवें दिन विभिन्न गतिविधियों ने बच्चों में नया उत्साह भर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/ggvgZikeKmTlfMgnfwWk.jpg)
कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने कंप्यूटर शिक्षक रोशन के निर्देशन में पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रशिक्षण लिया। बच्चों ने बेसिक कोडिंग संरचना को समझा और छोटे प्रोग्राम बनाकर तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। कक्षा 1 से 2 तक के नन्हें-मुन्नों ने शिक्षिकाएं अंशु, स्मृति और कल्पना के साथ फिटनेस विद फन गतिविधि का आनंद लिया। जहां खेल के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/8iOCun7L5GP3cgl0Ohbm.jpg)
कक्षा केजी के बच्चों ने शिक्षिका आशा व सोनम के निर्देशन में जुंबा नृत्य करते हुए मस्ती और फिटनेस दोनों का मजा लिया। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को संगीत व नृत्य की दुनिया से जोड़ते हुए शिक्षिका प्रतिमा और शिक्षक कार्तिक के मार्गदर्शन में वाद्य यंत्रों (ढोलक, कैसियो, गिटार, हारमोनियम) का अभ्यास कराया गया। इसी क्रम में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को क्लासिकल डांस का प्रशिक्षण शिक्षिकाओं मुस्कान, यसिका व प्रीति द्वारा दिया गया जबकि कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों को अमृता, दीपाली, अर्पना और अनुप्रिया के द्वारा नृत्य की विभिन्न शैलियों से परिचित कराया गया। बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और मंचीय प्रस्तुतियों की तैयारी भी आरंभ की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/iT2mc3zaQcbaCI9WYy08.jpg)
लाइन आर्ट और पेंसिल शेडिंग की कला में कक्षा 3 से 8 के बच्चों ने शिक्षिका अंजलि के निर्देशन में हाथ आजमाया। वहीं, कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों ने शिक्षिका नयन के मार्गदर्शन में स्क्रैच कोडिंग का अभ्यास कर डिजिटली क्रिएटिविटी का परिचय दिया। आज के कैंप में विद्यालय के माननीय प्रबंधक मनु खंडेलवाल जी ने स्वयं उपस्थित होकर विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा बच्चों को तकनीकी और सांस्कृतिक दोनों क्षेत्रों में प्रशिक्षित करना समय की आवश्यकता है और हमारा विद्यालय इसी दिशा में प्रयासरत है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/SwWoKB8k16FMxgIHhjTq.jpg)
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर खंडेलवाल ने बच्चों से उनकी गतिविधियों के अनुभव साझा करने को कहा। बच्चों ने पूरे उत्साह से उनके प्रश्नों के उत्तर दिए और अपने कार्यों को गर्व से बताया। समर कैंप की इन गतिविधियों ने बच्चों में न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि उन्हें रचनात्मकता, तकनीक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नई दिशा प्रदान की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा चलाया जा रहा यह प्रयास निश्चित ही बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर सार्थक कदम है।