Advertisment

Shahjahanpur News: कलाकार, कोडर और कलाकर्मी, समर कैंप में दिखा बच्चों का बहुमुखी टैलेंट

शाहजहांपुर के तक्षशिला पब्लिक स्कूल के समर कैंप के पांचवें दिन बच्चों ने कंप्यूटर, स्क्रैच कोडिंग, फिटनेस, जुंबा, संगीत, नृत्य व आर्ट जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना कर उत्साहवर्धन किया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

तक्षशिला पब्लिक स्कूल में इन दिनों बच्चों के कौशल विकास के लिए आयोजित समर कैंप में रचनात्मकता और तकनीकी ज्ञान का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। सोमवार को कैंप के पांचवें दिन विभिन्न गतिविधियों ने बच्चों में नया उत्साह भर दिया।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने कंप्यूटर शिक्षक रोशन के निर्देशन में पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रशिक्षण लिया। बच्चों ने बेसिक कोडिंग संरचना को समझा और छोटे प्रोग्राम बनाकर तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। कक्षा 1 से 2 तक के नन्हें-मुन्नों ने शिक्षिकाएं अंशु, स्मृति और कल्पना के साथ फिटनेस विद फन गतिविधि का आनंद लिया। जहां खेल के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisment
Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कक्षा केजी के बच्चों ने शिक्षिका आशा व सोनम के निर्देशन में जुंबा नृत्य करते हुए मस्ती और फिटनेस दोनों का मजा लिया। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को संगीत व नृत्य की दुनिया से जोड़ते हुए शिक्षिका प्रतिमा और शिक्षक कार्तिक के मार्गदर्शन में वाद्य यंत्रों (ढोलक, कैसियो, गिटार, हारमोनियम) का अभ्यास कराया गया। इसी क्रम में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को क्लासिकल डांस का प्रशिक्षण शिक्षिकाओं मुस्कान, यसिका व प्रीति द्वारा दिया गया जबकि कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों को अमृता, दीपाली, अर्पना और अनुप्रिया के द्वारा नृत्य की विभिन्न शैलियों से परिचित कराया गया। बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और मंचीय प्रस्तुतियों की तैयारी भी आरंभ की।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

लाइन आर्ट और पेंसिल शेडिंग की कला में कक्षा 3 से 8 के बच्चों ने शिक्षिका अंजलि के निर्देशन में हाथ आजमाया। वहीं, कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों ने शिक्षिका नयन के मार्गदर्शन में स्क्रैच कोडिंग का अभ्यास कर डिजिटली क्रिएटिविटी का परिचय दिया। आज के कैंप में विद्यालय के माननीय प्रबंधक मनु खंडेलवाल जी ने स्वयं उपस्थित होकर विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा बच्चों को तकनीकी और सांस्कृतिक दोनों क्षेत्रों में प्रशिक्षित करना समय की आवश्यकता है और हमारा विद्यालय इसी दिशा में प्रयासरत है।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर खंडेलवाल ने बच्चों से उनकी गतिविधियों के अनुभव साझा करने को कहा। बच्चों ने पूरे उत्साह से उनके प्रश्नों के उत्तर दिए और अपने कार्यों को गर्व से बताया। समर कैंप की इन गतिविधियों ने बच्चों में न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि उन्हें रचनात्मकता, तकनीक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नई दिशा प्रदान की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा चलाया जा रहा यह प्रयास निश्चित ही बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर सार्थक कदम है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मनाया गया व्यापारी शहीद, जानिए कैसे दी गई 13 शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि

Shahjahanpur News: झपकी आते ही गूंजेगी चेतावनी! गंगा एक्सप्रेसवे पर लग रही है चौंकाने वाली तकनीक, जानिए क्या खास है

Shahjahanpur News: नंबर वन पंचायत’ की पहचान बनी भटपुरा रसूलपुर, जानिए क्यों मंत्री ने की खुलकर सराहना

शाहजहांपुर में विकास योजनाओं की सच्चाई देख, जिम्मेदार अफसरों की लगाई क्लास, जानिए विशेष सचिव ने किसे क्या कहां..

Advertisment
Advertisment