Advertisment

Shahjahanpur News: भक्ति और सेवा के संग मनाया बड़ा मंगल, संकट मोचन मंदिर में गूंजा राम नाम

बड़े मंगलवार को श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया। संकट मोचन मंदिर में राम नाम की गूंज रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शर्बत और प्रसाद का वितरण किया।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

राहगीरों को शर्बत वितरण करते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

शाहजहांपुर महानगर के खिरनी बाग में ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर संकट मोचन हनुमान मंदिर, रामचरण लाल धर्मशाला परिसर में भक्ति और सेवा का सुंदर संगम देखने को मिला। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस पावन आयोजन में महिलाओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भागीदारी की।

सुबह से ही मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और सामूहिक सुंदरकांड पाठ की मधुर स्वर लहरियों ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। श्रद्धालु “राम नाम” के गुणगान में लीन होकर भगवान हनुमान की भक्ति में मग्न नजर आए। इस संगीतमय अनुष्ठान का संचालन संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश के मार्गदर्शन में किया गया। पूजा-अर्चना व अनुष्ठान की मुख्य सेवा पंडित नीरज वाजपेयी द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराई गई। इसके उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को ठंडा शरबत, लड्डू व ताजे फल वितरित किए गए। इस आयोजन को सफल बनाने में गौरव त्रिपाठी, सक्षम गुप्ता, नलिनी ओमर, गरिमा, वेदप्रभा, किरण गुजराती, ममता, पिंटू, सुनील, सोनू, आरती, किरण, शशि प्रभा, रंजन कश्यप सहित अनेक महिला श्रद्धालुओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह आयोजन न केवल आस्था और भक्ति का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में सेवा भावना और संगठनात्मक समर्पण का एक सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार को भंडारा हुआ और पिलाया शर्बत 

शाहजहांपुर
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 शाहजहांपुर में ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार पर सत्यानंद हॉस्पिटल के एमड़ी डॉ सत्य प्रकाश मिश्रा, डॉ सौरभ मिश्रा व बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव मिश्रा ने कच्चा कटरा मोड़ पर स्थित नित्य हेल्थ केयर पर राहगीरों के लिए भंडारा का आयोजन किया। इसी तरह पूरे शहर में जगह जगह भंडारा खिलाया गया। साथ ही शहर के हर तिराहे और चौराहे पर राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाकर उनका गला तर किया गया। आज बड़े मंगलवार के दिन विशाल ऑप्टिकल पर भी भंडारे का आयोजन किया गया।विशाल ऑप्टिकल वाले पिछले कई वर्षों से ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को भंडारा करते चले आ रहे हैं। इस मौके पर हनुमान प्रेमी विशाल गुप्ता,सौरभ गुप्ता,गौरव गुप्ता,गौरव अग्रवाल,सुशांत गुप्ता,प्रशांत गुप्ता और राजीव गुप्ता सही दर्जनों भक्तों का सहयोग रहा।

Advertisment
शाहजहांपुर
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 यह भी पढ़ेंः-

shahjahanpur news: बुढ़वा मंगलवार को हनुमान मंदिरों में उमड़े भक्त, चोला चढ़ाकर मांगी शक्ति और सुरक्षा

Advertisment

Education: नौनिहालों का भविष्य तराश रहे रिटार्यड आईएएस राजीव कुमार सिंह, जन्मभूमि और कर्म भूमि में जगाया शिक्षा-रोजगार का अलख

Agriculture: "राइस किंग" शाहजहांपुर की बादशाहत बरकरार, बेहतर चावल उत्पादन से प्रदेश में फिर बना सिरमौर

मधुमक्खी दिवस पर विशेषः मौन पालन करिए, शहद उत्पादन को सरकार दे रही 40 फीसदी अनुदान

Advertisment

Shahjahanpur News : बहन की डोली उठने के बाद उठी भाई की अर्थी, खुशियां मातम में तब्दील, रो उठा पूरा गांव

Advertisment
Advertisment