Advertisment

Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर... प्रशासन ने कब्जामुक्त कराई 16 बीघा सरकारी जमीन

शाहजहांपुर के हथौड़ा बुजुर्ग गांव में एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। जिसमें सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। इस दौरान में सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, तहसीलदार, नगर निगम की टीम और भारी पुलिस बल शामिल रहा।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद ने प्रशासन ने शनिवार को हथौड़ा बुजुर्ग गांव में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 16 बीघा सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। यह अब तक की सबसे बड़ी अतिक्रमण हटाओ मुहिम मानी जा रही है। इस अभियान का नेतृत्व एडीएम रजनीश मिश्रा ने किया। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर निगम की टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। अभियान में आधा दर्जन से अधिक बुलडोजर लगाए गए। टीम ने गांव पहुंचते ही 22 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। जिनमें पक्के मकान और दुकानें शामिल थीं। प्रशासन की ओर से पहले ही चेतावनी और नोटिस जारी किए गए थे लेकिन अतिक्रमणकारियों ने निर्देशों की अनदेखी की। मजबूरी में प्रशासन को सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर चलाना पड़ा।

नई तहसील का निर्माण प्रस्तावित

नायब तहसीलदार निशी सिंह ने बताया कि खाली कराई गई जमीन पर जल्द ही तहसील सदर का निर्माण कराया जाएगा जिससे आम जनता को सरकारी कार्यों में सुविधा मिलेगी। लेखपाल राकेश कांत के अनुसार रौजा अड्डा से प्राथमिक विद्यालय और मालगोदाम तक की भूमि पर भी कब्जों की पहचान कर ली गई है। वहां भी शीघ्र ही इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है जबकि आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से विकास और कानून व्यवस्था दोनों को मजबूती मिलेगी। एडीएम ई रजनीश मिश्रा ने साफ किया कि जिले में कहीं भी सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अतिक्रमणों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वेच्छा से कब्जा हटाएं अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें: 

Advertisment

शाहजहांपुर की महिका बनीं नेशनल टेनिस चैम्पियन, सिंगल्स और डबल्स खिताब पर जमाया कब्जा, जीता ₹1 लाख पुरस्कार

कारगिल विजय दिवस : बलिदानी रमेश सागर समेत क्रांतिकारियों को भावपूर्ण नमन, काबिलपुर पहुंचे भाजपा नेता सुरेश राणा व जनप्रतिनिधि

Advertisment

मालूपुर स्कूल में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन, बालिकाओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

Shahjahanpur News: प्रो. उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी

Advertisment
Advertisment