/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/1000326587-2025-07-27-11-37-25.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद ने प्रशासन ने शनिवार को हथौड़ा बुजुर्ग गांव में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 16 बीघा सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। यह अब तक की सबसे बड़ी अतिक्रमण हटाओ मुहिम मानी जा रही है। इस अभियान का नेतृत्व एडीएम रजनीश मिश्रा ने किया। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर निगम की टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। अभियान में आधा दर्जन से अधिक बुलडोजर लगाए गए। टीम ने गांव पहुंचते ही 22 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। जिनमें पक्के मकान और दुकानें शामिल थीं। प्रशासन की ओर से पहले ही चेतावनी और नोटिस जारी किए गए थे लेकिन अतिक्रमणकारियों ने निर्देशों की अनदेखी की। मजबूरी में प्रशासन को सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर चलाना पड़ा।
नई तहसील का निर्माण प्रस्तावित
नायब तहसीलदार निशी सिंह ने बताया कि खाली कराई गई जमीन पर जल्द ही तहसील सदर का निर्माण कराया जाएगा जिससे आम जनता को सरकारी कार्यों में सुविधा मिलेगी। लेखपाल राकेश कांत के अनुसार रौजा अड्डा से प्राथमिक विद्यालय और मालगोदाम तक की भूमि पर भी कब्जों की पहचान कर ली गई है। वहां भी शीघ्र ही इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है जबकि आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से विकास और कानून व्यवस्था दोनों को मजबूती मिलेगी। एडीएम ई रजनीश मिश्रा ने साफ किया कि जिले में कहीं भी सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अतिक्रमणों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वेच्छा से कब्जा हटाएं अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
यह भी पढ़ें:
मालूपुर स्कूल में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन, बालिकाओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
Shahjahanpur News: प्रो. उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी