/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/cort-2025-07-28-13-52-46.jpg)
न्यायालय के आदेश पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के पुवायां के मोहल्ला परशुराम नगर निवासी राहुल रमानी की शिकायत पर न्यायालय के आदेश के बाद छह लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने धमकी देने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल रमानी ने वर्ष 2020 में केंद्र सरकार की ‘सीखो कमाओ योजना’ के तहत बिजनौर के एक स्कूल में छह लोगों के साथ प्रशिक्षण कार्य किया था। प्रशिक्षण कार्य पूरा होने के बाद उनके करीब चार लाख रुपये बकाया रह गए। उन्होंने कई बार यह राशि मांगने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकियां दीं। परेशान होकर राहुल ने उन लोगों से दूरी बना ली और एक अन्य कंपनी में कार्य करना शुरू किया। दूसरी कंपनी में बेहतर प्रदर्शन के कारण आरोपी उससे रंजिश मानने लगे। 29 मई 2025 को आरोपी फिर राहुल के पास पहुंचे और एक फर्जी एमओयू (समझौता पत्र) दिखाया। उन्होंने धमकी दी कि या तो उनके साथ पुनः कार्य करें या 25 लाख रुपये दें अन्यथा उस दस्तावेज के आधार पर उन्हें जेल भेज देंगे।
राहुल का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई दस्तावेज कभी साइन नहीं किया। घटना के दिन ही उन्होंने थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एसपी को पत्र देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। आखिरकार उन्होंने न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर अब आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले से पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित को न्याय दिलाने की दिशा में अब कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन