/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/hindu-youth-corps-2025-07-15-11-05-05.png)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के सिंधौली एक मकान में कथित रूप से धर्मांतरण के उद्देश्य से हिंदू विरोधी सत्संग किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है, जबकि अन्य पांच आरोपियों की तलाश जारी है।
रविवार को दोपहर इलाके के एक मकान में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सत्संग की मुख्य आयोजक किरन (पत्नी पद्मनाभन, निवासी संपूर्णानगर, खीरी) सहित मुजफ्फरपुर गांव के प्रह्लाद, राघवपुर सिकंदरपुर (निगोही) के अंशनीत राठौर, मूड़ा हारिस गांव के मुकेश और गुरदास को हिरासत में लिया। पुलिस ने इनके पास से ईसाई धर्म से संबंधित साहित्य भी बरामद किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ प्रवीन मलिक ने देर शाम मौके पर पहुंचकर मकान को सील करवा दिया। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की, जिनमें पहले से हिरासत में लिए गए पांच आरोपी भी शामिल हैं।
रिपोर्ट में पद्मनाभन की पुत्री आंशी देवी, गुरदास की पुत्री सना और पत्नी विमला, मंड़ा हारिस निवासी संजय की पत्नी आरती, और गरवापुर निवासी मलिखान की पत्नी राजवती को भी आरोपी बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और मामले की जांच की जा रही है।