Advertisment

Shahjahanpur News: हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर केस दर्ज, 10 नामजद

सिंधौली में धर्मांतरण के आरोप में हिंदू विरोधी सत्संग कर रही महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार। पुलिस ने ईसाई साहित्य बरामद कर मकान सील किया। 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, शेष पांच की तलाश जारी। जांच में जुटी पुलिस।

author-image
Harsh Yadav
हिंदू युवा वाहिनी

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के सिंधौली  एक मकान में कथित रूप से धर्मांतरण के उद्देश्य से हिंदू विरोधी सत्संग किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है, जबकि अन्य पांच आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisment

रविवार को दोपहर इलाके के एक मकान में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सत्संग की मुख्य आयोजक किरन (पत्नी पद्मनाभन, निवासी संपूर्णानगर, खीरी) सहित मुजफ्फरपुर गांव के प्रह्लाद, राघवपुर सिकंदरपुर (निगोही) के अंशनीत राठौर, मूड़ा हारिस गांव के मुकेश और गुरदास को हिरासत में लिया। पुलिस ने इनके पास से ईसाई धर्म से संबंधित साहित्य भी बरामद किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ प्रवीन मलिक ने देर शाम मौके पर पहुंचकर मकान को सील करवा दिया। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की, जिनमें पहले से हिरासत में लिए गए पांच आरोपी भी शामिल हैं।

रिपोर्ट में पद्मनाभन की पुत्री आंशी देवी, गुरदास की पुत्री सना और पत्नी विमला, मंड़ा हारिस निवासी संजय की पत्नी आरती, और गरवापुर निवासी मलिखान की पत्नी राजवती को भी आरोपी बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढे -

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

Advertisment

finance minister suresh khanna budget speech live

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment