/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/9Trf8SK5vfHIRpzZ8RAL.jpg)
प्रातःकाल में खिरनीबाग क्षेत्र में सफ़ाई कार्य का निरीक्षण करती पार्षद सोनी मिश्रा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने मंगलवार की सुबह सफाई व्यवस्था को लेकर खिरनीबाग क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद सोनी मिश्रा भी मौजूद रहीं। उन्होंने वार्ड में सफाई की स्थिति को देखा जो संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के क्रम में अधिकारी मिश्रा ने वार्ड सराय काइयां स्थित ईदगाह, मक्कू बजरिया व वार्ड ककरा क्षेत्र का भी दौरा किया। मक्कू बजरिया से ईदगाह रोड तक की नालियाँ कचरे व गंदगी से भरी मिलीं, जिसे देख नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल सफाई कर्मियों को बुलाकर अपनी निगरानी में नालियों की सफाई कराई।
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि महानगर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि सभी स्वच्छता कर्मी अपने ड्यूटी स्थल पर समय से उपस्थित हों और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कहीं भी सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खिरनीबाग से नरेन्द्र मिश्रा उर्फ गुरु, मक्कू बजरिया से पार्षद शिवओम सक्सेना, नगर निगम से मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक चन्द्रवीर सिंह सागर, सुपरवाइजर सहित कई सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नियमित निगरानी और पारदर्शी व्यवस्था से ही महानगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर के बोरिंग मैकेनिक की नेपाल में करंट लगने से मौत, गांव में छाया मातम
Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन