बोरिंग मैकेनिक की नेपाल मे बिजली के करंट से मौत Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के जलालाबाद तहसील क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी बोरिंग मैकेनिक रवींद्र पाल (उम्र 28 वर्ष) की नेपाल में काम करते समय करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बीते दिनों बोरिंग के कार्य के लिए नेपाल गया था, जहां जनकपुरी क्षेत्र में 31 मई को हादसा हो गया।जानकारी के अनुसार बोरिंग करते समय लोहे का पाइप अचानक 11000 वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया जिससे रवींद्र को जबरदस्त करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नेपाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग नेपाल पहुंचे और 2 जून की शाम एम्बुलेंस से शव गांव लाया गया। जैसे ही शव गांव दौलतपुर पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि रवींद्र अपने पिता का इकलौता बेटा था। उसकी चार बहनें हैं। रवींद्र के दो छोटे बेटे हैं तनिष (5 वर्ष) और रियांश (2 वर्ष)। पत्नी मोनी का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान बेटे की इस आकस्मिक मृत्यु से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में हर कोई इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध है।
यह भी पढ़ें:-
IPL 2025 Final: किस खिलाड़ी को क्या मिला, बेस्ट बॉलर, कैच, सबसे ज्यादा सिक्स, सबसे ज्यादा चौके,
खान सर की शादी पर गुरु रहमान का दर्द – "मैं उनके लायक नहीं रहा?"