Advertisment

Shahjahanpur News :बेटी ने लकवाग्रस्त पिता के सामने दी जान, वह चारपाई से न उठ सके... न बोल पाए, सदमे में तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक किशोरी ने अपने लकवाग्रस्त पिता के सामने जान दे दी। बेबस पिता बेटी को बचा नहीं सके। कुछ घंटों बाद सदमे में उनकी भी मौत हो गई।

author-image
Harsh Yadav
पायल का फाइल फोटो।

पायल का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव से सामने आई है, जहां एक लकवाग्रस्त पिता के सामने उनकी 17 वर्षीय बेटी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस दर्दनाक दृश्य को बेबस पिता सिर्फ देखते रह गए, क्योंकि वह बोलने और चलने में असमर्थ थे। बेटी को बचाने की उनकी असमर्थता ने उन्हें इतना गहरा सदमा पहुँचाया कि मंगलवार रात सदमे से उनकी भी मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।जानकारी के अनुसार, विक्रमपुर गांव निवासी विनोद पिछले काफी समय से लकवाग्रस्त थे। उनकी बेटी पायल (17) ने मंगलवार को अपने ही घर में अपने पिता के सामने फांसी लगा ली। विनोद अपनी बेटी को फंदे पर झूलता देख तड़प उठे, लेकिन बीमारी के कारण वे न तो उठ सके और न ही किसी को मदद के लिए पुकार सके। उनकी आँखों के सामने उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया। यह मंजर उनके लिए असहनीय था।


पायल की मौत के बाद से विनोद गहरे सदमे में थे। बेटी को न बचा पाने का दर्द उन्हें लगातार कचोट रहा था। मंगलवार की रात, सदमे के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। सुबह जब परिजनों ने दोनों को मृत पाया तो गांव में मातम छा गया।इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक ही परिवार में पिता और पुत्री की इस तरह से मौत ने गांव वालों को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीण बताते हैं कि विनोद अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे और बेटी भी उनकी देखभाल करती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें:-

ICT प्रतियोगिता में शाहजहांपुर की ऐतिहासिक जीत, जानिए किन दो शिक्षकों ने दिलाया राज्य स्तर पर सम्मान

Shahjahanpur News :बरेली डीआईजी ने शाहजहांपुर के तिलहर और सदर बाजार थानों का वार्षिक निरीक्षण किया

Advertisment

Shahjahanpur News :बरेली डीआईजी ने शाहजहांपुर के तिलहर और सदर बाजार थानों का वार्षिक निरीक्षण किया

साड़ी का फंदा या कोई साज़िश? बरामदे में लटकी पायल की मौत बनी रहस्य

Advertisment
Advertisment