Advertisment

Shahjahanpur News : जलालाबाद में प्रेस क्लब स्थापना की मांग तेज, पत्रकारों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर जलालाबाद क्षेत्र के पत्रकारों ने तहसील परिसर में स्थानीय भाजपा विधायक को ज्ञापन सौंपकर तहसील परिसर में प्रेस क्लब की स्थापना की मांग की। विधायक ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

author-image
Ambrish Nayak
जलालाबाद में प्रेस परिसर की मांग

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के जलालाबाद में तहसील परिसर में प्रेस क्लब की स्थापना को लेकर बुधवार को पत्रकारों की वर्षों पुरानी मांग एक बार फिर सामने आई है। क्षेत्र के पत्रकारों ने भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र प्रेस क्लब निर्माण की मांग की। 

वर्षों से उठ रही थी मांग 

पत्रकारों का कहना है कि तहसील परिसर में पत्रकारों के बैठने व कार्य संचालन के लिए प्रेस क्लब की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। पूर्व में भी जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव को स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : बंदियों के लिए पहल: शाहजहांपुर जिला जेल में बन रहा अत्याधुनिक जिम

विधायक को सौंपा गया ज्ञापन 

बुधवार को जब विधायक हरिप्रकाश वर्मा जब ब्लॉक परिसर पहुंचे, तो मौके पर मौजूद पत्रकारों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और प्रेस क्लब की आवश्यकता से अवगत कराया। इस पर विधायक ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही कराएंगे।

पत्रकारों ने जताई नाराजगी 

Advertisment

पत्रकारों ने कहा कि प्रेस क्लब की स्थापना की मांग कई बार उठाया गया है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब तक कोई परिणाम नहीं निकाल सका है। यदि शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया गया। तो पत्रकार आंदोलन को बाध्य होंगे। 

कई वरिष्ट पत्रकार रहे मौजूद 

इस दौरान पत्रकार अशोक द्विवेदी, अनुराग मिश्रा 'राजू', संतोष उपाध्याय, विमल गुप्ता, सुमित गुप्ता, कमल पाण्डे, प्रिंस गुप्ता, धीरज गुप्ता, अमरीक सिंह, रामनिवास शर्मा, करण गुप्ता, देवेश भारद्वाज, देवेश शुक्ला सहित अन्य पत्रकार  साथी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : शिक्षा व्यवस्था में घोटाला, बिना मान्यता चल रहे थे स्कूल, अफसर सस्पेंड

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : बंदियों के लिए पहल: शाहजहांपुर जिला जेल में बन रहा अत्याधुनिक जिम

Advertisment
Advertisment