Advertisment

Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ

शाहजहांपुर पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में आज 7 मामलों की सुनवाई की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आयोजित केंद्र में एक दम्पति के बीच समझौता कराया गया और उन्हें आपसी सहमति से विदा किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु सुनवाई का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।

आज कुल 7 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें थाना तिलहर क्षेत्र से संबंधित एक दम्पति का मामला प्रमुख रूप से सामने आया। जानकारी के अनुसार, उक्त दम्पति की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच पारिवारिक मतभेद उत्पन्न हो गए थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया, जहां परामर्शकर्ताओं द्वारा वार्ता कराई गई। दोनों पक्षों को समझाया गया और आपसी सहमति से विवाद समाप्त कर साथ रहने का निर्णय लिया गया।

समझौता होने के उपरांत दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से ससम्मान विदा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र उप निरीक्षक मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका, महिला आरक्षी करुणा, महिला आरक्षी मोनिका कुमारी तथा आरक्षी सौरभ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: घनी आबादी के बीच रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

Advertisment

Shahjahanpur News: पेड़ के बीच में फंसी बाइक, नीचे दबा मिला अज्ञात युवक का शव

Shahjahanpur News: जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण

Advertisment
Advertisment