Advertisment

Shahjahanpur News: घनी आबादी के बीच रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

शाहजहांपुर के जलालाबाद के मुख्य बजरिया बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दोमंजिला दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। दमकल कर्मियों की मशक्कत जारी है, आग से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

नगर के व्यस्ततम और घनी आबादी वाले मुख्य बजरिया बाजार में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रामबाबू मिश्रा की रेडीमेड कपड़ों की दोमंजिला दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

रामबाबू मिश्रा ने रोज की तरह रात में दुकान बंद की और घर चले गए थे। कुछ देर बाद पड़ोस में दुकान चलाने वाले सन्नी ने शटर से धुआं निकलते देखा और तुरंत इसकी सूचना दी। जब तक दुकान मालिक और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आग पूरे परिसर में फैल चुकी थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानों तक फैलने का खतरा मंडराने लगा। इसे देखते हुए अन्य व्यापारियों ने तत्काल अपनी-अपनी दुकानों का सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। नुकसान का आंकलन लाखों में किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर व्यापारियों में चिंता का माहौल व्याप्त है।

यह भी पढ़ें;

Cyber ​​crimes: साइबर ठगी के शिकार तीन नागरिकों को Shahjahanpur police ने दिलाई ₹56,900

Advertisment

शाहजहांपुर में DMF का लेखा परीक्षण, पात्र chartered accountants से मांगे गए प्रस्ताव

Advertisment
Advertisment