/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/DuaI36TPBzvHUaGIag1r.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण किसी भी शैक्षणिक कार्यक्रम की सफलता की नींव होता है। इसी सोच के साथ सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय Trainers of Training कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई एवं सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान आईएसटीएम भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे प्रशिक्षकों को तैयार करना था, जो अपने ज्ञान व अनुभव के आधार पर दूसरों को प्रशिक्षण दे सकें। इस विशेष प्रशिक्षण सत्र में डिप्टी डायरेक्टर आईएसटीएम एस.के. सोनी एवं शाहजहांपुर के सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर राजीव मोहन पाण्डेय ने मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। प्रशिक्षण में शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, फर्रुखाबाद और लखीमपुर जिलों के 42 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनमें विद्यालयों के प्रधानाचार्य, समन्वयक एवं पीजीटी शिक्षक शामिल रहे। इस दौरान प्रतिभागियों को ऑनलाइन शिक्षण ई-लर्निंग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं मिश्रित शिक्षण कौशल जैसी आधुनिक शिक्षण विधाओं से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने पीपीटी एवं चार्ट के माध्यम से व्यक्तिगत व समूहगत प्रस्तुतिकरण भी किए। साथ ही उन्हें कुछ गृह कार्य भी सौंपे गए, जिनका उद्देश्य उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रशिक्षण देने हेतु तैयार करना था। समापन सत्र में विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्य प्रदीप अग्रवाल एवं मुकेश अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य आर.डी. अग्रवाल ने मुख्य प्रशिक्षकों एस.के.सोनी, राजीव मोहन पाण्डेय एवं सहोदया समूह के अध्यक्ष रचित अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी व प्रेरणादायक बताया। इसी के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में DMF का लेखा परीक्षण, पात्र chartered accountants से मांगे गए प्रस्ताव
Cyber crimes: साइबर ठगी के शिकार तीन नागरिकों को Shahjahanpur police ने दिलाई ₹56,900