/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/6073127995163395457-2025-07-29-18-01-02.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर की ओर से राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जनपद न्यायाधीश एवं प्राधिकरण अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में हुई। बैठक में समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद न्यायाधीश ने अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए न्यायालयों में लंबित मामलों को चिन्हित कर उन्हें मीडिएशन सेंटर भेजे जाने पर बल दिया ताकि मामलों का शीघ्र समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि NALSA और सुप्रीम कोर्ट की मीडियेशन कमेटी के तत्वावधान में 01 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।
बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि अब तक 252 मामलों को मीडियेशन सेंटर के लिए संदर्भित किया गया है जिनमें से 08 मामलों का सफल निस्तारण भी हो चुका है। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि यह आंकड़ा संतोषजनक नहीं है इसे बेहतर करने के लिए सभी न्यायिक अधिकारी मेडिएशन-योग्य मामलों को प्राथमिकता से चयनित करें। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को निर्देश दिए कि अभियान के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया, टीवी चैनलों और समाचार पत्रों का सहारा लिया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और अभियान का लाभ उठा सकें।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में महिला सभा का प्रदर्शन, FIR की मांग