/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/jay-bhavnai-2025-07-29-17-06-58.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। सदर बाजार स्थित जय भवानी साइबर कैफे को जिला प्रशासन ने सोमवार को सील कर दिया। यह कड़ी कार्रवाई केमिस्ट वेल्फेयर एसोसिएशन की उस शिकायत पर हुई जिसमें आरोप लगाया गया था कि कैफे संचालक दवा लाइसेंस बनाने के नाम पर व्यापारियों से निर्धारित शुल्क से कई गुना अधिक पैसा वसूल रहा था। मामले की ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद ADM तहसीलदार सदर और ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से छापा मारते हुए कैफे को मौके पर ही सील कर दिया।
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जब कोई व्यापारी निर्धारित शुल्क देकर फार्म भरवाने की बात करता तो कैफे संचालक ‘ड्रग पोर्टल नहीं चल रहा ओटीपी नहीं आया’ जैसे बहाने बनाकर फॉर्म रिजेक्ट कर देता और अंत में व्यापारियों को मजबूर करता कि वे मनमाफिक शुल्क दें।यह मामला पहले भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उठाया गया था लेकिन एसोसिएशन की औपचारिक शिकायत के बाद डीएम ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं, जिससे साफ हुआ कि ऑनलाइन फार्म भरने की आड़ में व्यापारियों की खुली लूट की जा रही थी।
ADM ने निर्देश दिए हैं कि ड्रग्स विभाग ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे। प्रशासन की ओर से यह भी संकेत दिया गया है कि अब जिले के अन्य साइबर कैफे की जांच अभियान चलाया जाएगा, ताकि जनता से किसी भी प्रकार की अवैध वसूली रोकी जा सके।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: चार ब्लॉकों में बनी तदर्थ समितियां, दो हफ्ते में होंगे शिक्षक संघ के चुनाव
Nag Psnchami 2025: नाग पंचमी का पर्व आज.....सर्प देव की होगी पूजा
Shahjahanpur News: लायंस क्लब सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव, हरे परिधान में सजी महिलाएं