Advertisment

Shahjahanpur News: SDM ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, अधिवक्ताओं से मांगी माफी, जानिए क्या था पूरा मामला

शाहजहांपुर के पुवायां में अधिवक्ताओं से विवाद के बाद एसडीएम रिंकू सिंह ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और माफी मांगी। अनुशासनहीनता पर चेतावनी देने से अधिवक्ता नाराज हो गए थे।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
6073127995163395450

Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पुवायां तहसील में चार्ज लेने के बाद पहले ही दिन नव नियुक्त एसडीएम और आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह की अधिवक्ताओं से तीखी नोकझोंक हो गई। मामला तब गरमा गया जब एसडीएम ने परिसर में अनुशासन तोड़ने वालों को उठक-बैठक की चेतावनी दे दी। इससे नाराज अधिवक्ताओं के गुस्से को शांत करने के लिए आईएएस अधिकारी को खुद कान पकड़कर उठक-बैठक लगानी पड़ी और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।

jay bnavunoi
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

दरअसल ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र न बनने के विवाद को लेकर अधिवक्ता पहले से ही नाराज़ चल रहे थे। 25 जुलाई को अधिवक्ताओं का तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी से विवाद हो गया था जिसके बाद अधिवक्ता एसडीएम चित्रा निर्वाल और तहसीलदार के तबादले की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। इसी बीच दो दिन पहले ही तैनात किए गए संयुक्त मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह को डीएम ने पुवायां का एसडीएम बना दिया। चार्ज संभालने के बाद रिंकू सिंह जब अधिवक्ताओं से मिलने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि परिसर में गंदगी या अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और जरूरत पड़ी तो उठक-बैठक भी करवाई जाएगी। यही बयान विवाद का कारण बन गया।

जब अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया और माहौल तनावपूर्ण हो गया तो स्थिति को संभालने के लिए रिंकू सिंह ने स्वयं कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और कहा कि यदि उनके किसी शब्द से किसी को ठेस पहुंची हो तो वह क्षमा मांगते हैं। इस पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला और अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें रोका और मामले को शांत कराया।

वर्जन 

Advertisment

आज ही मुझे पुवायां तहसील मेें एसडीएम का दायित्व मिला। धरना दे रहे अधिवक्ताओं से बातचीत करने पहुंचा। उनके तहसील में बेहतर माहौल की अपेक्षा की। कुछ अधिवक्ताओं ने तहसील  परिसर में गंदगी का मुद़दा उठाया, कहा कि परिसर में गंदगी है, इसकी साफ सफाई कराने की जिम्मेदारी एसडीएम की है, मैने अपनी खामी को स्वीकार कर लिया। हालांकि हमारा पहला ही दिन था। कुछ अधिवक्ता बोले क्या परिसर के गंदा होने पर उठक बैठक लगा सकते हैं, मैंने कहा क्यों, नहीं, खामी को स्वीकार कर उसे सुधारना ही हमारा ध्येय है। अधिवक्ताओं समेत समाज को संदेश देने के लिए मैंने उठक बैठक लगा दी। प्रत्येक व्यक्ति को गलती मानकर सुधार करना चाहिए, उठक बेठक से मैने यही संदेश देने की कोशिश की, किसी ने हमें उठक बैठक के बाध्य व विवश नहीं किया। 

रिंकू सिंह राही, आइएएस, एसडीएम पुवायां

Advertisment

Advertisment

यह भी पढ़ें

Shahjahanpur News: मांगें पूरी न होने पर भाकियू चढुनी का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन को दी चेतावनी

Shahjahanpur News: डिप्थीरिया से बचाव को लेकर प्रशासन सतर्क, 5वीं व 10वीं के छात्रों का होगा टीकाकरण

Shahjahanpur News: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में महिला सभा का प्रदर्शन, FIR की मांग

Advertisment
Advertisment